logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Pustakalaya Vigyan Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Pustakalaya Vigyan Paribhasha Kosh (English-Hindi)

analytic cataloguing
वैश्लेषिक सूचीकरण सूचीपत्र तैयार करने की वह शाखा जो विश्लेषणात्मक प्रविष्टि या ऐसी प्रविष्टि से संबंधित हो जिसमें उसकी संबंधित रचना का भी हवाला दिया गया हो।

assailstic arrangement
प्रकाशनानुसारी कृति-सूची ऐसी ग्रंथसूची जिसमें किसी लेखककी कृतियों का प्रकाशन-वर्ष के क्रम से विवरण दिया गया हो।

annotated catalogue
सटिप्पण सूची ऐसी सूची जिसमें ग्रन्थ संबंधी टिप्पण दिया गया हो।

annotation
टिप्पण सूचीपत्र या ग्रंथसूची में दिया गया विवरण जिसमें पुस्तक की विषयसामग्री का मूल्यांकन, व्याख्या या वर्णन किया गया हो। कभी-कभी इसमें लेखक का विवरण भी शामिल होता है।

anonymous
अनामक वह प्रलेख या पुस्तक जिस पर कहीं भी लेखक का नाम न दिया हो।

anterior sub-division
पूर्ववर्ती उपप्रभाग ग्रंथसूची में विषय के सामान्य विवेचन से पहले उसके उपविभाग रखने का क्रम या क्रिया।

apocryphal book
संदिग्ध प्रमाण पुस्तक, अप्रमाण पुस्तक ऐसी कृति या रचना जिसके लेखक की प्राणाणिकता के बारे में संदेह हो।

apograph
(मूल की) प्रति मूल पांडुलिपि की हाथ से लिखी प्रतिलिपि।

asyndetic catalogue
अंतर्निर्वेशरहित सूची ऐसी सूची जिसमें प्रविष्टियों का परस्पर संदर्भ न दिया गया हो।

author
लेखक, ग्रंथकार किसी ग्रन्थ, लेख, प्रलेख आदि को लिखने वाला, मूल रचयिता।


logo