logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Pustakalaya Vigyan Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Pustakalaya Vigyan Paribhasha Kosh (English-Hindi)

bibiliographic Classification
ग्रंथपरक वर्गीकरण 1. हैनरी एवैलिन बिल्स द्वारा तैयार की गई विद्वतापूर्ण व व्यापक वर्गीकरण पद्धति। इसमें सामान्य उप प्रभागों के प्रतिरिक्त उपतालिका भी दी गई है जिसका उपयोग डीवी के सामान्य उपविभाजन के सदृश्य किया जाता है। इसमें संकेतन आनुवर्णिक टिप्पण दिया गया है।

bibliographic index
ग्रंथ अनुक्रमणिका प्रकाशित ग्रंथों की अभिटिप्पणीयुक्त अथवा अभिटिप्पण रहित क्रमबद्ध सूची।

bibliographing
ग्रंथसूची विमर्श ग्रंथ सूची देखने की क्रिया।

bibliothecal classification
विन्यासात्मक वर्गीकरण पुस्तकालय के शेल्फों पर पुस्तकों के व्यवस्थापन की वर्गीकरण पद्धति।

binding edge
जिल्द कोर पुस्तक का वह किनारा या भाग जहां जिल्द बांधने के लिए सिलाई आदि की जाती है।

bio-bibliographical catalogue
संचरित ग्रंथसूची अनेक लेखकों द्वारा लिखी गई पुस्तकों की ऐसी सूची जिसमें लेखकों का संक्षिप्त जीवन चरित्र भी दिया गया हो।

bio-bibliography
सचरित ग्रंथसूची देखिए 'bio-bibliographical catalogue'।

biographical dictionary
जीवनी कोष, जीवनचरित कोष वर्णक्रमानुसार व्यवस्थित जीवन वृत्त।

Biscoe time number
विस्को समय संख्या, विस्को समयांक शेल्फ पर काल क्रमानुसार पुस्तकें लगाने के लिए बिस्को द्वारा निर्धारित पद्धति से संक्षिप्त रूप में तिथि बताने वाली पुस्तक संख्या।

block accesaion
सामूहिक परिग्रहण पुस्तकालय में प्राप्त बहुत सी पुस्तकों का एक साथ परिग्रहण। उसमें पुस्तक विशेष को कोई संख्या या चिह्न नहीं दिया जाता।


logo