logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Pustakalaya Vigyan Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Pustakalaya Vigyan Paribhasha Kosh (English-Hindi)

author bibliography
लेखक ग्रंथसूची ऐसी ग्रंथसूची जिसमें लेखक की संपूर्ण कृतियां क्रम से व्यवस्थित की गई हों।

author heading
लेखक शीर्षक, ग्रंथकार शीर्षक ऐसा शीर्षक जिसके अनुसार लेखक-प्रविष्टि बनाई गई हो।

authorised edition
अधिकृत संस्करण किसी पुस्तक या रचना के लेखक या उसके अधिकारप्राप्त किया गया संस्करण।

authority file
शीर्षकावली सूची-पत्र में दिए गए शीषकों की सूची तथा अन्य सूचियों से उन शीषकों के संदर्भ। जैसे-विषय शीर्षकावली, नाम शीर्षकावली आदि।

azure tooling
समरेखीय अलंकरण एक प्रकार की जिल्द जिसमें सजावट के लिए आड़ी समांतर रेखाओं का प्रयोग किया जाता है।

back file
पिछले अंक, पूर्व अंकावली किसी पत्र-पत्रिका के वर्तमान अंक से पहले के अंकों का संग्रह।

balopticon
बैलोप्रकाश प्रक्षेपक, बैलोप्टिकॉन प्रक्षेप-उपकरण जिससे वस्तु द्वारा परावर्तित प्रकाश से प्रतिबिम्ब का प्रक्षेपण होता है।

basic class
मूलवर्ग, आधारिक वर्ग ज्ञान लोक के विषयों की वर्गीकरण पद्धति में मुख्य अथवा परंपरित वर्ग का सामान्य नाम।

basic classification
मूल वर्गीकरण विस्तृत विषयों तथा पुस्तकालय में सामान्य पाठकों की आवश्यकता के लिए उपयुक्त वर्गीकरण पद्धति का विवरण।

bias relation
अभिनति संबंध वह कला संबंध जिसमें कला-1 और कला-2 की अभिनति प्रकट की जाती है। यह संबंध वस्तुतः विषय के प्रतिपादन के दृष्टिकोण एवं विशेषज्ञों की आवश्यकतानुसार प्रदर्शित किया जाता है।


logo