logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Pustakalaya Vigyan Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Pustakalaya Vigyan Paribhasha Kosh (English-Hindi)

circulation
परिचालन पुस्तकालय में आगत-निर्गत पुस्तकों की क्रिया।

circulation department
परिचालन विभाग, निर्गमागम विभाग पुस्तकालय का वह विभाग जिसमें पुस्तकों के आदान-प्रदान की क्रिया संपन्न की जाती है।

circulation desk
परिचालन डेस्क देखिये 'charging desk'

circulation record
परिचालन अभिलेख निश्चित अवधि में निर्गत-आगत पुस्तकों का अभिलेख।

clandestine literature
गोपनीय साहित्य देखिये 'underground literature'

class catalogue
वर्गीकृत सूची वर्गीकरण पद्धति के अनुसार विषयवार व्यवस्थित की गई सूची।

classic
श्रेण्य ग्रंथ, गौरव ग्रंथ ऐसे उत्कृष्ट ग्रंथ जिनके अनुवाद और रूपान्तरण किये गये हों और जो अन्य रचनाओं के लिये प्रेरणास्रोत हों।

classification code
वर्गीकरण संहिता वर्गकार की सहायता के लिये वर्गीकरण नियमों की संहिता।

classification language
वर्गीकरण भाषा वर्गीकरण पद्धति में प्रयुक्त संख्याओं की सांकेतिक भाषा।

classification schedule
वर्गीकरण तालिका वर्गीकरण पद्धति की रूपरेखा।


logo