logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Pustakalaya Vigyan Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Pustakalaya Vigyan Paribhasha Kosh (English-Hindi)

adjustable classification
समायोज्य वर्गीकरण जेम्स डफ ब्राउन द्वारा छोटे पुस्तकालयों के लिए बनाई वर्गीकरण पद्यति जिसमें वर्ण और अंकों की अंकन पद्धति अपनाई जाती है।

admission card
प्रवेश-कार्ड पुस्तकालय में पाठक के प्रवेश की जांच के लिए प्रयुक्त कोई कार्ड या पर्ची आदि।

admission record
प्रवेश-अभिलेख पुस्तकालय में पाठकों की उपस्थिति की जांच के लिए उपयुक्त रिकार्ड।

alcove
कोष्ठिका पुस्तकालय के किसी भाग में अनुसंधान कार्य के लिए अस्थायी रूप से तैयार किया गया कमरा।

alien
बहिराच्छादित पाछकों की रूचि के विषय और उनकी रूचि के घटत क्रम के अनुरूप व्यवस्थित विषयों के परे विषय क्षेत्र।

allonym
1. छद्मनाम, परनाम 2. परनाम ग्रंथ 1. किसी लेखक द्वारा अपने व्यक्तित्व को छुपाने एवं या प्रसिद्धि प्राप्त करने के लिए किसी अन्य व्यक्ति के नाम या उपनाम का प्रयोग। 2. उक्त प्रकार के लेखक द्वारा लिखी गई पुस्तक। 'pseudonym' भी देखें।

alphabetical class filling system
आनुवर्णिक वर्ग क्रमीकरण पद्धति सामग्री को वर्गों तथा प्रत्येक वर्ण को पुनः विषयवार उपवर्गों में वर्णक- क्रमानुसार विभाजित करने की प्रक्रिया।

alphabetical code
वर्ण संकेत ऐसा वर्ण पद्धति जो कम्प्यूटर के प्रयुक्त सूचक वर्णों और शब्दों के रूप में परिणाम बताती है।

alphabetical coding
वर्ण संकेतीकरण मशीन के लिए सामान्य भाषा के बदले सूचना तैयार करने में वर्ण संकेत पद्धति के प्रयोग की प्रक्रिया।

alphabetical device
आनुवर्णिक युक्ति मुख्य विषय को स्पष्ट करने और व्यावर्तक या पंक्ति व्यावर्तक पाने के लिए प्रयुक्त युक्ति।


logo