logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Paribhasha Kosh (Arthmiti, Janankiki, Ganitiya Arthshastra Aur Aarthik Sankhyiki) (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Square matrix
वर्ग आव्यूह
ऐसी सारणी जिसमें N क्रम वाली N पंक्तियाँ और स्तंभ हों।
इसे N कोटि वाला आव्यूह भी कहा जाता है।

Squatter Settlement
झुग्गी-झोंपड़ी क्षेत्र
बड़े शहरों में निर्माण में लगे और कारखानों में काम करने के इच्छुक मजदूरों वा कारीगरों की झुग्गियों व झोपड़ियों वाली बस्तियाँ जिनमें प्रायः स्थानहीन लोग रहते हैं व जिन्हें नगर के भीतरी या बाहरी भागों के गंदे इलाके माना जाता है। ऐसे लोगों की बस्तियों को झुग्गी-झोंपड़ी क्षेत्र कहा जाता है।
इस प्रकार के क्षेत्रों में जनजीवन का स्तर बहुत नीचा होता है और इनकी अनेक मानवीय समस्याएं होती हैं। इनकी अपनी आर्थिक व सामाजिक समस्याएं भी नगर के शेष विकसित इलाकों से भिन्न प्रकार की होती हैं।

Stable population
स्थायी जनसंख्या
स्थाई जनसंख्या में जन्म दर तथा मृत्यु दर लम्बे काल तक स्थिर रहती हैं तथा इसमें किसी प्रकार का प्रवसन नहीं होता। इसके प्रभावस्वरूप आयु संरचना स्थिर हो जाती है।
ऐसी जनसंख्या की वृद्धि-दर स्थिर रहती है और कभी यह शून्य या ऋणात्मक भी हो सकती है। परन्तु यह आवश्यक नहीं है कि इस जनसंख्या के आकार में किसी प्रकार की घट-बढ़ न हो।
यह स्थिर जनसंख्या (Stationary population) से भिन्न होती है जिसमें आयु संरचना और जनसंख्या का आकार होता है इनमें किसी प्रकार की घट-बढ़ नहीं होती।

Stagnation
गतिरोध
जब किसी अर्थ व्यवस्था में धीरे-धीरे ऐसी स्थिति आ जाती है कि उसमें निवेश के अवसर लगातार कम होते जाते हैं और अंत में पूँजी लगाने की प्रतिक्रिया बिलकुल समाप्त है जाती है तब ऐसी स्थिति को गतिरोध या ठहराव की स्थिति कहा जाता है।

Standard deviation
मानक विचलन
विचलन का ऐसा वर्ग माध्य-मूल जिसमें पदों का विचलन समांतर माध्य से लिया जाता है। विचलन वर्ग माध्य या प्रसरण=〖(X-X̅)〗^2/N विचलन वर्ग-माध्यमूल=विचलन वर्ग माध्य मानक विचलन =〖(X-X̅)〗^2/N मानक विचलन का वर्ग प्रसरण कहलाता है।

Standard error
मानक त्रुटि
किसी प्रतिदर्शज के प्रति चयन बंटन के प्रसरण का घनात्मक वर्ग मूल।

Standard population
मानक जनसंख्या
किसी निश्चित काल तथा क्षेत्र की वह जनसंख्या जिसे किसी अन्य काल या क्षेत्र की जनसंख्या से तुलना करने के काम में लाया जा सके।
मानकीकृत जन्म एवं मृत्यु दरों की गणनाओं में मानक जनसंख्या की सहायता ली जाती है।

Standard rates
मानक दरें
जनांकिकी के घटकों के रूप में आयु, लिंग व अन्य विशिष्ट दरों की संख्या बहुत अधिक होती है इनको संपूर्ण जनसंख्या पर लागू करना कठिन होता है।
इसके लिए अशोधित दरों को प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष विधियों द्वारा मानकीकृत (Standardized) बनाया जाता है ताकि उन्हें सामान्य रूप से लागू किया जा सके। ऐसी दरों को मानक दरें कहा जाता है।

Standard urban area
मानक नगर क्षेत्र
मानक नगर क्षेत्र ऐसे समस्त नगर क्षेत्रों की समष्टि है जिनकी जनसंख्या 50,000 से अधिक होती है।
जनगणना आँकड़ों के लिए यह अभीष्ट माना जाता है कि किसी भी नगर क्षेत्र की लगातार तीन जनगणनाओं के आँकड़ों की परस्पर तुलना की जा सके। इसमें केवल उन्हीं क्षेत्रों को शामिल किया जाता है जो निम्नलिखित चार बातों में से एक या अधिक शर्ते पूरी करते हैं:— (क) जिनकी भूमि का उपयोग नगरीय कार्यों के लिए होता हो, (ख) दैनिक कार्यकलापों के लिए जिनका संपर्क मुख्य नगर से रहता हो, (ग) जिनमें उद्योगों ओर संबंधित सेवाओं के लिए संभावनाएं हों, (घ) ऐसे बड़े गांव, जिनकी अधिकांश जनसंख्या खेती के अलावा अन्य कार्यों में लगी हो।

Stationary population
स्थिर जनसंख्या
दे∘ (Stable population)


logo