logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Paribhasha Kosh (Arthmiti, Janankiki, Ganitiya Arthshastra Aur Aarthik Sankhyiki) (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Population influencing policy
जनसंख्या प्रभावी नीति
इसके अंतर्गत निम्नलिखित छः प्रकार की नीतियाँ आती हैं:— 1. मृत्यु दर और रोगदर को कम करने वाली नीतियाँ- जैसे स्वास्थ्य तथा चिकित्सा सेवाएं। 2. प्रत्यक्ष रूप से जननदर को कम करने वाली नीतियाँ— जैसे गर्भपात, बंध्यकरण तथा प्रसवोत्तर चिकित्सा आदि। 3. अप्रत्यक्ष रूप से जननदर को कम करने वाली नीतियाँ— जैसे समाज के भिन्न-भिन्न वर्गों को परिवार नियोजन कार्यक्रम को स्वीकार करने के लिए दिए जाने वाले प्रेरक तथ् अवप्रेरक। 4. जनसंख्या संघटन का प्रभावित करने वाली नीतियाँ— इनके अंतर्गत विभिन्न आयु वर्ग, जातिगत वितरण तथा लिंग अनुपात आदि विशेष नीतियाँ आती हैं जिन्हें समाजशास्त्री और अर्थशास्त्री जनसंख्या के गुणात्मक चर मानते हैं। इनमें शिक्षा, स्वास्थ्य, आदि विशेष रूप से उल्लेखनीय हैं। 5. जनसंख्या वितरण (जिसमें शहरीकरण भी शामिल हैं) को प्रभावित करने वाली नीतियाँ। इनमें ग्राम विकास, आवास योजनाएं, गंदी बस्तियों का उन्मूलन आदि अनेक प्रकार के कार्यक्रम शामिल हैं। 6. अन्तर्राष्ट्रीय स्थानान्तरण। प्रवसन को प्रभावित करने वाली वाली नीतियाँ— अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर तीन प्रकार का प्रवसन देखा गया है: (1) कुशल तथा अकुशल नागरिकों का आवागमन, (2) बलात् प्रवसन तथा (3) अस्थाई प्रवसन।

Populationist
जनविस्तारवादी
ऐसे व्यक्ति जो जनसंख्या की वृद्धि की नीतियों का समर्थन करते हैं।
इन लोगों का विश्वास जनसंख्या को बढ़ाने या विस्तार करने में होता है और आमतौर पर ये ऐसे कार्यक्रमों का समर्थन करते हैं जिनसे जन्मदर और बढ़े।

Population pattern
जनसंख्या संरूप
किसी देश की जनसंख्या का ऐसा विवरण जो निम्नलिखित तीन प्रकार से जाना जा सकता है:— (1) घनत्व की दृष्टि से भिन्न-भिन्न इलाकों में, (2) जनांकिकी, सामाजिक, आर्थिक विशेषताओं के अनुसार भिन्न-भिन्न वर्गों में, (3) जन्मदर, मृत्युदर और वृद्धिदर के अनुसार भिन्न-भिन्न खण्डों या प्रदेशों में।

Population policy
जनसंख्या नीति
जनसंख्या नीति का तात्पर्य ऐसे उपाय और कार्यक्रम तैयार करना है जो समाज कल्याण संबंधी उद्देश्यों की पूर्ति करे।
इसके अंतर्गत क्रांतिक जनांकिकी चरों पर नियंत्रण करने के लिए, जैसे जनसंख्या के आकार और वृद्धि की दर, जनसंख्या के भौगोलिक वितरण (राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय दोनों), जन्मदर तथा मृत्युदर पर नियंत्रण, शिशु मृत्युदर, पौष्टिक आहार, परिवार नियोजन शिशु तथा मातृत्व सेवाएं, स्वास्थ्य तथा कल्याण आदि संबंधी अनेक प्रकार के कार्यक्रम शामिल किए जा सकते हैं।

Population pressure
जनसंख्या दबाव
इस पद का प्रयोग कई अर्थों में होता है। माल्थस के जनसंख्या सिद्धांत के अनुसार जब किसी देश या क्षेत्र में जीवन निर्वाह के साधनों के अनुपात में वहाँ की जनसंख्या बढ़ जाती है तो हम कहते हैं कि इस क्षेत्र में जनसंख्या दबाव बढ़ गया है।
दूसरी ओर साधनों के बढ़ने से जनसंख्या में वृद्धि की प्रवृत्ति पैदा होती है। इन दोनों शक्तियों के प्रभाव के अधीन एक जनसंख्या संतुलन पैदा होता है जो फिर से इस दबाव को निर्वाह स्तर की ओर झुका देता है।

Population projection
जनसंख्या प्रक्षेपण
भविष्य में किसी निर्धारित समय पर मर्त्यता, प्रजनन एवं प्रवसन की दरों के बारे में किन्हीं निश्चित पूर्वधारणाओं के आधार पर जनसंख्या का आकलन करने की विधि को जनसंख्या प्रक्षेपण करते हैं।
इससे भिन्न जब जनसंख्या का आकलन जनांकिकीय चरों के अतिरिक्त सामाजिक, आर्थिक चरों में संभावित परिवर्तनों के संदर्भ में किया जाता है तो उसे जनसंख्या पूर्वानुमान कहते हैं।

Population structure
जनसंख्या संरचना
जनसंख्या संरचना में आयु को मुख्य चर माना जाता है। बहुधा इस चर के साथ कुछ दूसरे चर जैसे शिक्षा का स्तर, व्यवसायगत वर्गीकरण आदि भी जनसंख्या संरचना दर्शाते हैं।

Population theory
जनसंख्या सिद्धांत
जनसंख्या सिद्धांत' पद का दो अर्थों में प्रयोग होता है: (1) जनांकिकी विज्ञान के तार्किक और गणितीय आधार के व्यवस्थित नियमों के एक निकाय के रूप में। इसके अंतर्गत जनसंख्या संबंधी मात्रिक आँकड़ों का अध्ययन, उनका परस्पर संबंध और उनका विश्लेषण अमूर्त रूप से प्रस्तुत किया जाता है, (2) अपने दूसरे अर्थ में यह जनसंख्या संबंधी प्रश्नों, जैसे इष्टतम जनसंख्या, वृद्धि दर, जनसंख्या में होने वाले गुणात्मक परिवर्तनों और उनके सामाजिक-आर्थिक तथा राजनीतिक प्रभावों के बारे में अनुमान लगाने का कार्य करता है।
इस अर्थ में यह एक अंतःशास्त्रीय ज्ञान का रूप धारण कर लेता है और इसका ज्यादातर संबंध उपलब्ध साधनों और वस्तुओं और सेवाओं के उत्पादन से जुड़ा रहता है।

Portfolio composition
निवेश संरूपण
पूँजी को विभिन्न रूपों में रखने की प्रक्रिया।
प्रत्येक व्यक्ति अथवा परिवार अपनी पूँजी का निवेश उससे प्राप्त होने वाली आय के अनुसार करने की चेष्टा करता है। पूँजी निवेश के विभिन्न स्वरूपों के बीच वह कैेसे चुनाव करता है उसके इस व्यवहार का अध्ययन निवेश संरूपण सिद्धांत के अंतर्गत किया जाता है।
निवेशों के संरूप पर व्यक्तिगत आयकर, करों की औसत सामाजिक प्रतिफल दर, तथा जोखिम व आय का विशेष प्रभाव पड़ता है।

Positive checks
प्राकृतिक निरोध
जनसंख्या की वृद्धि को रोकने के लिए ऐसे तत्व जो मृत्यु पर प्रभाव डालकर आबादी को बढ़ने से रोकते हैं।
इनके अंतर्गत युद्ध, महामारियाँ, अकाल तथा अन्य प्राकृतिक या दैवी विपत्तियाँ सम्मिलित हैं।


logo