logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Pustakalaya Vigyan Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Pustakalaya Vigyan Paribhasha Kosh (English-Hindi)

abstract journal
सार-पत्रिका ऐसी पत्रिका जिसमें सामान्य पुस्तकों और पत्रिकाओं आदि में दी गई विषय वस्तु का सार-संक्षेप दिया गया हो।

abstractor
संक्षेपकार, सारकर्त्ता पुस्तकों, पत्रिकाओं आदि की विषय वस्तु का सार-संक्षेप करने वाला।

abstract periodical
सार-पत्रिका देखिए 'abstract journal'।

accession
परिग्रहण, परिगृहीति, अनुवृद्धि, परिगृहीत सामग्री पुस्तकालय में प्राप्त प्रलेखों या पुस्तकों का उनके प्राप्ति क्रम से पंजी या सूची में दिया हुआ विवरण, जिसमें लेख का नाम, शीर्षक, प्रकाशन, विवरण, मूल्य आदि का उल्लेख होता है।

accession department
अनुवृद्धि विभाग वह विभाग या अनुभाग जो पुस्तकालय में प्राप्त प्रलेखों और पुस्तकों का कालानुक्रम से रिकार्ड रखता है।

accession number
अनुवृद्धि संख्या पुस्तकालय में प्रलेख या पुस्तक की प्राप्ती के क्रम की सूचक संख्या जो परिग्रहण पंजी के अनुसार प्रलेख या पुस्तक में अंकित की जाती है।

accession register
अनुवृद्धि पंजिका पुस्तकालय में प्राप्त प्रलेखों या पुस्तकों का ऐसा रिकार्ड जिसमें पुस्तकों का विवरण दिया हो। यह रिकार्ड रजिस्टर या कार्ड के रूप में हो सकता है।

accession section
अनुवृद्धि अनुभाग देखिए 'accession department'।

acquisition
संप्राप्ति 1. खरीद या उपहार आदि के रूप में पुस्तकालय के लिए पुस्तकें प्राप्त करने का कार्य। 2. इस प्रकार प्राप्त हुई पुस्तकें आदि।

added entry
इतर प्रविष्टि सूचीकरण में मुख्य प्रविष्टि के अतिरिक्त अन्य प्रविष्टि जो संपादक, अनुवादक, पुस्तक आख्या इत्यादि के लिए हो सकती हैं।


logo