logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Patrakarita Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Patrakarita Paribhasha Kosh (English-Hindi)

loby correspondent
लॉबी संवाददाता वह संवाददाता जो संसद के मुख्य कक्ष में बैठकर नहीं बल्कि गोष्ठी कक्ष में घूम-फिर कर लोगों से बातचीत करके या उनके अनौपचारिक विचारों और वाद-विवादों को सुनकर समाचार तैयार करता है।

lobster shift
रात्रि पारी देखिए 'dog watch'

lobster trick
रात्रि पारी देखिए 'dog watch'

local
स्थानीय समाचारपत्र के प्रकाशन-नगर से संबंधित घटना का समाचार।

local advertising
स्थानीय विज्ञापन जिस नगर में समाचार छपता है उसकी किसी संस्था या व्यक्ति का विज्ञापन या ऐसा विज्ञापन जिसका प्रभाव उस नगर तक सीमित हो।

local coverage
स्थानीय खबर देना जहां से पत्र प्रकाशित है, वहां के समाचार।

local edition
स्थानीय संस्करण स्थानीय वितरण के लिए मुद्रित संस्करण।

localise
स्थानीकरण किसी समाचार पत्र में स्थानीय पहल या महत्व को प्रधानता देना।

local items
स्थानीय सामग्री स्थानीय व्यक्तियों तथा घटनाओं से संबंधित संक्षिप्त समाचार, लेख आदि।

local news room
स्थानीय समाचार कक्ष देखिए 'local room'


logo