logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Patrakarita Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Patrakarita Paribhasha Kosh (English-Hindi)

hold the paper
प्रेस रोको किसी महत्वपूर्ण समाचार को समन्वित करने के लिए समाचार पत्र की छपाई रोकने का सम्पादकीय आदेश।

hold the press
प्रेस रोको देखिए 'hold the paper'

hole
रिक्त स्थान वह स्थान जो पृष्ठ को चेस में कसने के बाद या पृष्ठ की डमी बनाते समय शेष या रिक्त रह जाता है या वह शेष स्थान जो समस्त विज्ञापनों और अनिवार्य समाचारों को सम्मिलित करने के बाद अन्य समाचारों के लिए उपलब्ध होता है। कभी-कभी इसे न्यूज होल भी कहते हैं।

home journal
गृह पत्रिका किसी संस्था या समुदाय की अपनी पत्रिका।

home print
होम प्रिंट समाचार पत्र के निजी संस्थान में कंपोजित तथा मुद्रित सामग्री।

hook
हुक वह तकली या खोसनी जिसमें पांडुलिपि और प्रूफ खोंस दिए जाते हैं।

hot news
गरमा गरम खबर वह समाचार जो-ताजा, रोचक; महत्वपूर्ण, या सनसनीदार हो।

hour
कार्य-अवधि इसका अभिप्राय समाचार पत्र कार्यालय में कार्य करने वाले व्यक्तियों के काम करने के घंटों से होता है।

house ad
संस्थागत विज्ञापन जब किसी पत्र-पत्रिका का विज्ञापन उसी संस्था की पत्र-पत्रिका में प्रकाशित होता है तब उसे हाउस ऐड या संस्थागत विज्ञापन कहते हैं।

house magazine
संस्था पत्रिका इसका प्रकाशन औद्योगिक तथा सार्वजनिक संस्थाएं मुख्यतः अपने कर्मचारियों तथा संस्था से संबंधित व्यक्तियों के हितार्थ करती है। संस्था की प्रवृत्तियों तथा गतिविधियों का प्रचार करने की दृष्टि से इसका सार्वजनिक वितरण भी होता है।


logo