logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Patrakarita Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Patrakarita Paribhasha Kosh (English-Hindi)

hedsked
हेडस्केड हेड शिड्यूल का संक्षिप्त रूप।

hell box
पाई पेटी वह बाक्स या पेटी जिसमें पाई किए गए मुद्राक्षर डाले जाते हैं।

helter skelter make up
अस्त-व्यस्त रूप सज्जा अस्‍त-व्यस्त पृष्ठ विन्यास।

H.F.R.
एचo एफo आरo 'होल्ड फार रिलीज' का संक्षेप।

high lead
हाई लेड वह ऊंचा या उभरा लेड जो मुद्राक्षर की सतह से ऊपर उठ आता है और छपाई में दाग देता है।

high lines
हाई लाइन्स लाइनों मशीन की किसी त्रुटि के कारण बनी ऊंची नीची मुद्राक्षर पंक्तियां।

hearding
पट विज्ञापन, प्रचार पटल वह विज्ञापन जो पटल रूप में किसी सार्वजनिक स्थान में लटकाया या गाड़ा जाता है ताकि लोगों का ध्यान सहज ही आकर्षित हो सके।

hokum
होकम अत्यंत भाबुकतापूर्ण समाचार या लेखन।

hold
होल्ड, रोके रखो 'होल्ड फार रिलीज' का संक्षेप।

hold for release
मुद्रण रोक रखो समाचार की पांडुलिपि पर सम्पादकीय निर्देश कि समाचार कम्पोज तो कर लिया जाए, किन्तु जब तक प्रभारी सम्पादक आदेश न दे तब तक छापा न जाए।


logo