logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Patrakarita Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Patrakarita Paribhasha Kosh (English-Hindi)

four colour process
चौरंगा प्रक्रम (1) किसी रंगीन चित्र का रंग विभाजन करके अलग-अलग चार प्लेटों पर ब्लाक बनाना। ये रंग पीले, नीले, लाल, और काले होते हैं। (2) इन चार रंगों की प्लेटों को एक दूसरे पर छाप कर मूल चित्र का मिश्रित रंग प्रभाव उत्पन्न करना।

fourth estate
चौथा खंभा, खबर पालिका समाचार पत्रों के लिये एक गौरव पूर्ण शब्द। इसका प्रयोग सर्वप्रथम थॉमस बैबिंगटन मकाले ने ब्रिटिश पार्लियामेंट में सन् 1828 में किया था। उन्होनें कहा था--`जिस दीर्घा में रिपोर्टर बैठते है वह राज्य-मंडल का चतुर्थ वर्ग बन गई है`। उस समय राज्य-मंडल के तीन वर्ग थे-लार्ड्स स्पीरिचुअल (धर्माधि पति), लार्ड्स टेम्पोरल (सामंती प्रभु) और कामन्स (लोक प्रतिनिधि)। वर्तमान प्रयोग में विधि पालिका (लेजिस्लेटिव), कार्यपालिका (एक्जीक्यूटिव) और न्यायपालिका (ज्यूडिशरी) को शासन के तीन आधार स्तंभ मानते हैं और चौथा स्तंभ यह है।

freedom of press
प्रेस स्वातंत्र्य समाचार और विचारों को प्रकाशित करने की स्वतंत्रता।

free lancer
स्वतंत्र पत्रकार ऐसा पत्रकार, लेखक या कलाकार जो किसी पत्र-पत्रिका का वेतन भोगी नहीं होता बल्कि स्वतंत्र रूप से अपनी रचनाएं सपारिश्रमिक प्रकाशनार्थ भेजता है।

free press
स्वतंत्र प्रेस देखिए 'freedom of press'

front office
पत्रकार्यालय, प्रकाशनालय, संपादनालय सम्पादक या व्यवस्थापक का कार्यलय (किसी एक का या सब का) यह कम्पोजन तथा मशीन विभाग से भिन्न होता है, जिसे पृष्ठकक्ष कहते है।

fudge
छपत-छपते, फज़ अंतिम क्षणों में प्राप्त समाचार की एक पृथक प्लेट जो किसी पृष्ठ विशेषतः प्रथम पृष्ठ के किसी निर्धारित स्थान पर लगाई जाती है और इस प्रकार पूरे पृष्ठ को फिर से तैयार करने की आवश्यकता नहीं रह जाती।

fudge box
छपते-छपते बाक्स, फज़ बॉक्स पृष्ठ पर प्लेट का वह कटा हुआ स्थान जहां की छपते-छपते की प्लेट सुविधापूर्वक फिट कर दी जाती है।

fudge column
छपते-छपते समाचार, छपते-छपते स्तंभ समाचारपत्र का वह निर्धारित कालम (मुख्यतः पृष्ठ 1 पर) जहा फज़ की प्लेट लगाई जाती है।

full face
काला टाइप, स्थूलाक्षर भारी आकार वाले मुद्राक्षर के लिए एक पुराना शब्द।


logo