logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Patrakarita Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Patrakarita Paribhasha Kosh (English-Hindi)

follow up
अनुगामी समाचार देखिए 'follow'

follow up story
अनुगामी समाचार दूसरे दिन के समाचार विशेषतः कई दिन तक चलने वाले खेल कूद से संबंधित या किसी पूर्व प्रकाशित समाचार का बाद का विवरण।

font
फौंट, मुद्रवर्ग, टाइप वर्ग एक ही ढलाई के मिले जुले मुद्राक्षर जो एक निर्धारित रूप रंग और आकार प्रकार के होते हैं।

foot slug
फुट स्लग लोहे की एक चौड़ी मोटी पट्टी जो पृष्ठ सामग्री को चेस में कसने के लिये कालमों के नीचे रखी जाती है।

footstick
फुट स्टिक, निचला फान देखिए 'foot slug'

foreign advertising
बाहरी विज्ञापन समाचारपत्र जिस नगर में छपता है उससे बाहर की किसी संस्था के विज्ञापन का प्रकाशन।

form or forma
फर्मा चेस के भीतर मुद्रण के लिये तैयार किया पृष्ठ या पृष्ठ समूह। जिस फर्में में किसी बड़े समाचार पत्र का केवल एक पृष्ठ आता है उसमें छोटे आकार की पुस्तक के आठ पृष्ठ आ सकते हैं।

format
बाह्य रूप, आरूप किसी पत्र-पत्रिका, पुस्तक या अन्य प्रकाशन का आकार, रूप और शैली।

fortnightly
पाक्षिक पन्द्रह दिन के अंतर से एक मास में दो बार प्रकाशित होने वाली पत्रिका।

fotog
फोटोग फोटोग्राफर के लिये स्लैंग।


logo