logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Patrakarita Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Patrakarita Paribhasha Kosh (English-Hindi)

finger nails
कोष्ठक कोष्ठक चिन्ह ( ) के लिये गंवारू या लोक प्रयोग का शब्द।

first day story
प्रारंभिक समाचार (1) किसी क्रमिक घटना के प्रथम दिवस का समाचार। (2) वह समाचार जो पहली बार प्रकाशित हुआ हो। (3) किसी घटना का तात्कालिक समाचार उसका परवर्ती या द्वितीय विवरण नहीं।

five Ws
षष्ट्ककार, षष्टाका पांच क-कौन, क्या, कब, कहां और क्यों। हिन्दी में 6 'क' होते हैं--छठा होता है 'कैसे'।

flag
महाशीर्ष, संकेतध्वज (1) किसी पत्र-पत्रिका के प्रथम पृष्ठ पर उसका नाम। (2) इस शब्द प्रयोग कागज के उस छोटे टुकड़े या धातु की उस छोटी और पतली पत्ती के लिये भी किया जाता है जो कम्पोजित कालम में किसी स्थान पर यह संकेत करने के लिये खोंस दी जाती है कि इस स्थान पर संशोधन किया जाना है।

flag line
ध्वज रेखा पत्र पत्रिका की परिचयात्मक पंक्ति जो महाशीर्ष के नीचे दी जाती है।

flash
कौंध समाचार, तड़ित् समाचार किसी अत्यंत महत्वपूर्ण समाचार की संक्षिप्त पूर्व सूचना। यह एकाएक बिजली की तरह कौंधती है, इसलिये इसे हिन्दी में तड़ित् समाचार कहते हैं। यह संक्षिप्त समाचार एक तरह से चेतावनी के रूप में आती है कि विस्तृत समाचार को पत्र में स्थान देने के लिये तैयार रहिए। उदाहरण के लिये जब लाल बहादुर शास्त्री की मृत्यु रूप में हृदय गति रूक जाने के कारण हुई तब निम्न लिखित सूचना बिजली की तरह कौंधती हुई पहले आई और विस्तृत विवरण बाद में आयाः नई दिल्ली फलैश फलैश फलैश (प्रेo ट्रo) -- लाल बहादुर शास्त्री का देहांत।

flat bad press
समतल पट्ट प्रेस, समतल प्रेस वह छपाई की मशीन जिसमें छपने वाला फर्मा यंत्र के एक समतल भाग पर सपाट रखा जाता है। सिलिंडर प्रेस में इसी प्रकार की व्यवस्था होती है, इसलिये फ्लैट बेडप्रेस सिलिंडर प्रेस का पयार्यवाची बन गया है।

flat proof
कच्चा प्रूफ कम्पोजित समाग्री का कच्चा प्रूफ जो कंपोजिटर की मेज से हटाए जाने से पहले ही उठाया जाता है। इस शब्द का प्रयोग अस्पष्ट प्रूफ के लिये भी किया जाता है।

flat rate
समान दर यह विज्ञापन विभाग का शब्द है। इसका अर्थ है किसी विशेष वर्ग के अन्तर्गत प्रकाशित किये जाने वाले छोटे बड़े विज्ञापनों के लिये समान दर, चाहे वे ऊपर या नीचे कहीं भी छपें।

flimsy
झीना कागज पतला कागज जो अक्सर किसी पांडुलिपि की कार्बन प्रति बनाने के प्रयोग में लाया जाता है। इस शब्द का प्रयोग कार्बन प्रति के लिए भी किया जाता है।


logo