logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Petrology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

differentiation
विभेदन : वह प्रक्रम जिसके द्वारा किसी मूल तथा अपेक्षतया समांगी मैग्मा से रासायनतः स्पष्ट एक या दो अथवा विभिन्न प्रकार के आग्नेय शैल व्युत्पन्न होते हैं ।

diffusion
विसरण : विलेय पदार्थों के परमाणुओं अथवा आयनों का विलायक में स्वच्छन्दता से विचरण । इसके कारण विलयन का सांद्रण एक समान हो जाता है ।

dike
1. डाइक, 2. भित्ति : 1. आग्नेय शैल का एक सपाट पिंड जो स्थानीय शैलों के संस्तरण या अन्य स्तरित संरचना को आर-पार काटता है । यद्यपि अधिकांश डाइक मैग्मा के अन्तर्वेधन के फलस्वरूप बनते हैं, परन्तु कुछ तत्वान्तरणी प्रतिस्थापन (metosomatic replacement) से भी प्रतिफलित होते हैं । 2. किसी निम्न स्थल क्षेत्र के चारों ओर बाढ़ रोकने के लिए बनाया गया भित्ति सदृश्य टीला ।

dike rock
भित्ति शैल : आग्नेय शैल का एक समूह जो गभीरस्थ और निःसृत (effusive) शैलों के बीच में पाया जाता है ।

dimorphism
द्विरूपता : एक ही रासायनिक यौगिक का दो क्रिस्टल रूपों में क्रिस्टलन । उदाहरणार्थ, पायराइट और मार्कासाइट ।

dimorphous
द्विरूपी : एक ही रासायनिक संघठन का, परन्तु दो भिन्न क्रिस्टल समुदायों में क्रिस्टलित होने वाला ।

diorite
डाइओराइट : सोडा-प्लैजियोक्लेस तथा हार्नब्लेन्ड, पाइरॉक्सीन या बायोटाइट से अनिवार्यतः संघटित एक वितलीय शैल जिसमें अल्प मात्रा में क्वार्ट्ज तथा आर्थोक्लेज भी विद्यमान हो सकते हैं ।

diorite porphyrite
डाइओराइट पॉर्फिराइट : डाइओराइटी संघटन का पॉर्फिराइटी शैल ।

discontinuous reaction series
असतत अभिक्रिया श्रेणी : वह अभिक्रिया श्रेणी जिसमें पुर्व निर्मित क्रिस्टलों के शेष द्रव से अभिक्रिया होने पर एक असम्बद्ध प्रावस्था का निर्माण होता है । आलिवीन, पॉइराक्सीन, एम्फिबोल और बायोटाइट एक असतत अभिक्रिया श्रेणी को निरूपित करते हैं ।

discordant
अननुस्तरी : उन अन्तर्वेधी पिंडों के लिए प्रयुक्त एक शब्द जो स्थानीय शैलों को आरपार काटते हैं ।


logo