logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Petrology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

deposit
निक्षेप : कुछ प्राकृतिक कारकों द्वारा लाकर संचित किया हुआ कोई भी पदार्थ । यह शब्द पहले जल के माध्यम से बहाकर लाए हुए पदार्थों (निलंबित) के लिए प्रयुक्त होता था लेकिन अब इसके अन्तर्गत किसी भी रूप में संचित खनिज-पदार्थ भी आते हैं चाहे वे रासायनिक अथवा अन्य कारकों से ही अवक्षेपित हुए हों जैसे शिराओं में अयस्क ।

deposition
निक्षेपण : (क) शैलकर (rock forming) पदार्थों के किसी स्थान पर संचित होने का प्रक्रम । (ख) विलयन (solution) से खनिज पदार्थ का अवक्षेप जैसे अगेट, शिरा क्वार्ट्ज आदि का निक्षेपण ।

dermolith
डर्मोलिथ : समपृष्ठी बेसाल्टी लावा जिसकी सतह चिकनी, तरंगित अथवा रज्जुक होती है तथा जिसमें सामान्यतः अनेक गोल स्फोटगर्त होते हैं ।

destructive phase
विनाशकारी प्रावस्था : पैग्मेटाइटों के क्रिस्टलन में बाद की प्रावस्था जिसके दौरान खनिजकारकों का पूर्वनिर्मित खनिजों के साथ अन्योन्य क्रिया के कारण नए खनिजों का निर्माण होता है ।

detrital
अपरदी : अपदर से प्रतिफलित या उससे संबंधित ।

detrital rock
अपरदी शैल : अन्य शैलों के मलवे से निर्मित शैल ।

detritus
अपरद : (क) शैलों के विघटन (disintegration) तथा अपक्षयण (weathering) से उत्पन्न पदार्थ जो अपने उद्भव स्थल से हट गए हों । (ख) उपरोक्त प्रकार के पदार्थों से निर्मित निक्षेप ।

deuteric
पश्चकालिक : सडरहोम द्वारा उन परिवर्तनों और खनिजों के लिए प्रयुक्त एक शब्द जो मैग्मा के संपिण्डन की अन्तिम प्रावस्थाओं के दौरान घटित या निर्मित हुए हों ।

diabase
डायाबेस : बेसाल्टी संघटन का एक शैल जो लैब्राडोराइट तथा पाइरॉक्सीन खनिजों से अनिवार्य रूप से युक्त होता है । इसका गठन अभिलाक्षणिक रूप से ओफाइटी होता है ।

diabase facies
डायाबेस संलक्षणी : (क) डायोरिटीक और गंब्रोवत् शैल का एक सामूहिक नाम । (ख) उच्च ताप और कम दाब पर बने आग्नेय शैल की संलक्षणी जिसमें लैब्रेडोराइट-प्लेजिओक्लेज और पॉइरॉक्सीन प्रमुख खनिज होते हैं ।


logo