logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Petrology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

critical point
क्रांतिक बिन्दु : एक घटक वाले निकाय में वह तापमान और दाब जिस पर द्रव और उसका वाष्प सब गुणों में समान होते हैं ।

critical pressure
क्रांतिक दाब : क्रांतिक बिन्दु पर गैस के संघनन के लिए अपेक्षित दाब । इसके ऊपर गैस द्रव में नहीं परिवर्तित हो सकती, भले ही दाब कुछ भी हो ।

critical temperature
क्रांतिक तापमान : क्रांतिक बिन्दु पर वह तापमान जिसके ऊपर कोई पदार्थ केवल गैसीय अवस्था में ही रह सकता है ।

cross assimilation
क्रॉंस स्वांगीकरण : एक ऐसा स्वांगीकरण जिसमें मैग्मा व स्थानीय शैल में परस्पर अभिक्रिया से दोनों में एक ही प्रकार की खनिज प्रावस्थाएं उत्पन्न हो जाती हैं ।

cross bedding
क्रॉस संस्तरण : अवसादी शैलों में पाया जाने वाला ऐसा स्तरण (stratification) जो मुख्य स्तरण तल के प्रति तिरछा या अनुप्रस्थ होता है तथा किसी एक ही संस्तर में सीमित रहता है । इस प्रकार का स्तरण तीव्र स्थानीय धाराओं या भंवरदार वायु के झोंकों से उत्पन्न हो जाता है ।

cross lamination
क्रॉस स्तरिकाविन्यास : देखिए 'cross bedding'

crown
मुकुट, किरीट : (क्राइनाइडिया में) क्रिनायड में स्तंभ को छोड़कर शेष समस्त भाग ।

crustification
पर्पटीभवन, पपड़ी बनना : खनिज या अयस्क-निक्षेपों का परतों या पर्पटियों के रूप में निर्माण ।

cryptic layering
गूढ़ स्तरण : स्तरित आग्नेय शैलों के अनुक्रम में अधस्तल (bottom) से शीर्ष तक खनिज संघटन में विविधता जो आवर्ती संस्तरण (rhythmic layering) की अपेक्षा कम स्पष्ट होती है ।

cryptobatholithic stage
गूढ़महास्कंधी अवस्था : बैथोलिथ के अपरदन की ऐसी अवस्था, जिसमें अपरदन मुख्य बैथोलिथ तक न पहुँच कर केवल ऊपरी स्तर के डाइकों और सिलों को ही काट पाता है ।


logo