logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Petrology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

contact deposit
संस्पर्श निक्षेप : दो असमान शैलों के बीच मिलने वाला खनिज निक्षेप; यह शब्द प्रायअवसादी और आग्नेय शैलों के बीच संस्पर्श पर स्थित अयस्क-पिंडों के लिए प्रयुक्त होता है ।

contact metamorphism
संस्पर्श कायान्तरण : वह कायान्तरण जो मैग्माओं के अन्तर्वेधन (या बहिर्वेधन) से जननिक रूप से संबंधित होता है और उन शैलों में घटित होता है जो किसी आग्नेय शैल के पिंड पर या उसको संस्पर्श करते हुए स्थित होते हैं ।

contact matasomatism
संस्पर्श तत्वांतरण : आग्नेय अन्तर्वेधन से सम्बद्ध तत्वांतरण की वह प्रक्रिया जिसमें मैग्मा के निकट के शैलों में तत्वों का स्थानान्तरण एवं प्रतिस्थापन होता है ।

continental deposit
महाद्वीपीय निक्षेप : समुद्री निक्षेपों से भिन्न, भूभाग के ऊपर नदियों, वायु और हिमानी द्वारा निक्षेपित अवसादी संचय ।

convolute bedding/lamination
संवलित संस्तरण/स्तरिका : कुछ अवसादी या स्तरित शैलों में तरंगिल, व्यावर्तित या वलित संस्तर अथवा स्तर ।

coral limestone
प्रवाल चूनापत्थर, प्रवाल चूनाश्म : अधिकांशतः प्रवालों के कैल्सियममय कंकाल से निर्मित चूनापत्थर ।

coralline
प्रवाली : प्रवालों से संबंधित उनसे संघटित या उनकी संरचना से युक्त ।

coral reef
प्रवाल भित्ति : बृहत् विस्तार की एक भित्ति जिसकी रचना मुख्यतः प्रवाल खंडों, प्रवाल रेणु, शैवाल और अन्य जैव निक्षेपों तथा रसायनतः अवक्षेपित (precipitated) कैल्सियम एवं मैग्निशियम कार्बोनेटों से होती है ।

cordierite-amphibole facies
कॉडिएराइट-ऐम्फिबोल संलक्षणी : एम्फिबोलाइट संलक्षणी के लिए प्रयुक्त एक शब्द जिसमें कॉर्डिएराइट खनिज के विद्यमान होने के कारण इसे एलमेन्डाइट-ऐम्फिबोलाइट संलक्षणीं से भिन्न मानते हैं ।

corrosion
संक्षारण : रासायनिक घोलों द्वारा शैलों का अपरदन या विघटन ।


logo