logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Petrology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

colour index
वर्ण सूचकांक : किसी शैल में असित और रंगीन खनिजों का योग जो प्रतिशतताओं में व्यक्त किया जाता है ।

columnar
स्तंभी, स्तंभाकार : अलग-अलग स्तंभों से निर्मित अथवा स्तंभ सदृश ।

columnar jointing
स्तंभी संधि : संधियों (joints) का वह प्रकार जिसमें शैल अलग-अलग स्तंभों में विभक्त हो जाते हैं । इस प्रकार की संधियां बेसाल्टी शैलों में संकुचन के परिणामस्वरूप निर्मित होती हैं ।

columnar structure
स्तंभी संरचना : बेसाल्ट और अन्य लावाओं में मिलने वाली एक सामान्य भूवैज्ञानिक संरचना । इसमें शैल कुछ ऊर्ध्वाधर प्रिज्मों या स्तंभों में विभाजित रहते हैं जिनमें सामान्यतः 6 पार्श्व परन्तु कभी-कभी 3 से लेकर 8 पार्श्व विकसित हो जाते हैं ।

comagmatic
सहमैग्मीय : उन आग्नेय शैलों के लिए प्रयुक्त एक शब्द जिनमें रासायनिक, खनिजीय तथा गठन संबंधी एक समान लक्षण मिलते हों और इस प्रकार से वे एक ही जनक मैग्मा (parent magma) से व्युत्पन्न माने जाते हैं ।

comb structure
करंड संरचना : खनिज शिराओं में क्रिस्टल पुंजों की करंड सदृश एक रचना ।

compaction
संहनन : संपीडन-प्रतिबल (compressive stress) के फलस्वरूप अवसादों के आयतन में ह्रास जो सामान्यतः उनके ऊपर सतत निक्षेपण से प्रतिफलित होता है, परन्तु यह शुष्कन तथा अन्य कारणों से भी हो सकता है ।

competent bed
समर्थ संस्तर : वे संस्तर या स्तर जो संस्थूलता अथवा सहज सामर्थ के कारण न केवल अपना भार उठाने में सक्षम होते हैं बल्कि ऊपरिशायी शैल का भी भार अनुवहन करने में सक्षम होते हैं ।

composite dyke
मिश्र डाइक : वह डाइक जो भिन्न-भिन्न रासायनिक तथा खनिजीय संघटनों वाले दो या अधिक अन्तर्वेधनों से निर्मित होता है ।

conchoidal
शंखाभ : उन खनिजों के टूटने की प्रवृत्ति को वर्णन करने के लिए एक शब्द जिनमें विभंग से किसी द्विकपाटी कवच के भीतरी भाग के सदृश वक्रित पृष्ठ बन जाते हैं ।


logo