logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Petrology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

cataclasitc metamorphism
अपदलनी कायांतरण : एक प्रकार का कायान्तरण जिसमें शैलों का गठन गतिक बलों के कारण खंण्डमय हो जाता है ।

cataclasitc rudite
अपदलनी गुटिकाश्म : वह संगुटिकाश्म अथवा संकोणाश्म जो विर्वतनिक प्रक्रिया से अथवा एक शैल काय का दूसरे शैल काय पर संचलन से उत्पन्न गतिक बलों से निर्मित हुआ हो ।

catalytic deposits
उत्प्रेरक निक्षेप : चूना और लौह लवणों के जैविक निक्षेप जो जीवाण्विक और शैवाली अवक्षेपों द्वारा निर्मित होते हैं ।

cauldron subsidence
लावापृष्ठ धंसन : मैग्मीय सक्रियता से संबद्ध एक प्रक्रम जिसमें वलय विभंग में उपवेलनाकार शैलखण्ड धंस जाते हैं । इस प्रक्रम के फलस्वरूप मैग्मा स्थानीय शैलों के साथ-साथ ऊपर आ जाता है जिसके कारण वलय डाइक का निर्माण होता है ।

cavernous
कंदरी, गुहामय : उन शैल समूहों के लिए प्रयुक्त एक शब्द जो गुहाओं से परिपूर्ण हों । यह विशेषण उस किसी भी प्रकार के शैल के लिए प्रयुक्त किया जाता है जिसमें गुहिकाओ, कोशिकाओं तथा दीर्घ अन्तराकाशों की प्रचुरता होती है । आग्नेय शैलों में गैसों के प्रसार के कारण जो सरंध्र संरचनाएं बन जाती हैं वे इसके अन्तर्गत नहीं आतीं ।

cellular structure
कोशिकीय संरचना : छोटा बड़े छिद्रों वाली एक शैल संरचना जो मुख्यतः चूना पत्थरों में मिलती है ।

cement
सीमेन्ट : खंडज शैलों के कणों को आपस में जोड़ने वाला प्राकृतिक पदार्थ ।

cementation
सीमेन्टन, सीमेन्टीभवन, संयोजन : वह प्रक्रम जिसके द्वारा अवसादों के रंध्राकाशों (pore spaces) में सीमेंट के निक्षेपण से उनका कठोर शैलों के रूप में संपिंडन हो जाता है ।

chadacryst
गृहीत क्रिस्टल : वह क्रिस्टल या क्रिस्टल-खण्ड जो किसी बड़े क्रिस्टल के भीतर समाविष्ट होता है ।

chalk
चाक : एक मृदु, शुद्ध, सूक्ष्म गठनवाला (microtexture), सफद, धूसर या बर्फ के रंग का चूनाश्म जो उथले जल में प्लवनशील सूक्ष्म जैविक पदार्थों से निर्मित होता है ।


logo