logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Samaj Karya Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Contributory negligence
योगदायी गफलत
दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति (या इसके साथ के किसी अन्य व्यक्ति) से असावधानी के कारण दुर्घटना होने का दावा, ताकि नियोक्ता या बीमा कम्पनी क्षतिपूर्ति के लिये उत्तरदायी न हो।

Control group
यथास्थ समूह
जिन बातों पर प्रायोगिक अनुसंधान किया जा रहा हो उन्हें छोड़ कर अन्य सब तरह से प्रायोगिक समूह के समकक्ष समूह।

Convict
सिद्धदोष, बंदी
ऐसा व्यक्ति जिसका अपराध न्यायालय में सिद्ध हो चुका हो और उसे किसी कारागार में बंदी बनाकर रखा गया हो।

Conviction
दोषसिद्धि
किसी अपराध के लिए व्यक्ति को दोषी सिद्ध करना अथवा यह निर्णय देना कि उसने अपराध किया है।

Convict labour
बन्दी श्रम, बन्दी श्रमिक
(क) प्रयोग अथवा विक्रय हेतु वस्तुओं के उत्पादन तथा सेवाओं के निष्पादन में बंदियों का प्रयोग। (ख) उत्पादन कार्य में संलग्न बंदी।

Convict lease system
बन्दी श्रमिक पट्टा पद्धति
बंदियों को श्रमिक के रूप में राजकीय अथवा वैयक्तिक प्रतिष्ठानों की दैनिक मजदूरी अथवा ठेके पर देने की प्रणाली। यह प्रणाली मध्य काल में इंग्लैंड और यूरोप में प्रचलित थी।

Convulsive therapy
आक्षेपी चिकित्सा
मनोविकृत रोगियों का उपचार करने की एक प्रणाली जिसमें इन्सुलिन आदि औषधियों या बिजली के झटके देकर सारे शरीर में पेशीय संकोच और ऐंठन पैदा की जाती है।

Cooling-off period
उपशमन अवधि
ऐसा निर्दिष्ट काल जिसमें श्रमिकों से हड़ताल सम्बन्धी कार्यवाही न करने की अपेक्षा की जाती है। यह एक ऐसी कानूनी युक्ति है जिससे विवाद में फंसे दोनों पक्षों को इस अवधि में इतना समय मिल जाता है कि वे शान्तिपूर्वक विवादों के मुद्दों पर विचार करके उचित निष्कर्ष पर पहुंच सकते हैं जो प्रारम्भ में सम्भव नहीं होता। इसके अतिरिक्त जांच पड़ताल का कार्य करने वाले न्यायिक अभिकरणों को भी विवाद के दोनों पहलुओं का अध्ययन करने का समय मिल जाता है।

Coordinating council
समन्वय परिषद्
समाज कल्याण संस्थाओं, संगठनों, सरकारी विभागों तथा स्थानीय निकायों में पारस्परिक सहयोग, समायोजन तथा साधन एकत्रीकरण के लिये निर्मित कोई प्रतिनिधि परिषद्। यह नागरिकों को विभिन्न सेवाओं के बारे में बताती है, उनका समर्थन प्राप्त करती है तथा उन्हें जनतांत्रिक संक्रिया के लिए तैयार करती है।

Coping behaviour
साधक व्यवहार, समायोजी व्यवहार
किसी अभीष्ट काम को पूरा करने के लिए अपनाया गया कोई अन्य ऐसा कार्य या व्यवहार जो व्यक्ति का पर्यावरणगत परिस्थितियों से समायोजन करा सके।


logo