logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Nematology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Virus
वाइरस, विषाणु
न्यूक्लीय अग्ल तथा प्रोटीन युक्त और अवसूक्ष्मदर्शी अविकल्पी रोग उत्पन्न करने वाले कारक जो जीवाणुओं से छोटे होते हैं।

Viviparous
सजीवप्रजक
बच्चों को जन्म देने वाली मादाएँ। सूत्रकृमियों में भ्रूणीय परिवर्धन के दौरान सुस्पष्ट अंडकवच नही होता और निक्षेपण से पहले डिंभक गर्भाशय में रहते हैं।

Valva
भग
मादा जनन तंत्र का बाह्य छिद्र।

Vulval bridge
भग सेतु
पुटीकारी सूत्रकृमियों में भग शंकु के अर्धगवाक्षों के बीच एक पतली पट्ट जैसी संरचना।

Vulval cone
भग शंकु
कुछ पुटीकारी सूत्रकृमियों में पश्च भाग पर सुस्पष्ट प्रोदवर्ध।

Vulval flap
भग-छद
भग के ऊपर क्यूटिकलीय आवरण।

Vulval knob
भग घुंडी
भग-सेतु के दोनों तरफ गोल उभार, जैसा हेटेरोडेरा ग्रौमिनिस में होता है।


logo