logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Nematology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Three layer cuticular system
त्रिस्तरीय क्यूटिकलीय तंत्र
तीन प्रमुख स्तरों से बनी क्यूटिकल व्यवस्था जिसमें वल्कुटीय, मध्य और आधारीय संस्तर होते हैं।

Titillae
टिटिली
होल्पोलैमिडी में निदेशक के दोनों तरफ छोटे-छोटे प्रक्षेप।

TOBRA virus
टोब्रा विषाणु
दे. NETU

Tolerance
सह्यता
किसी जीव का ऐसा सामर्थ्य जिसके द्वारा वह उद्दीपक के प्रभाव को सहन कर लेता है, अथवा परपोषी की ऐसी विशिष्ट योग्यता जिससे वह रोगाणुग्रस्त होने पर भी अपनी उत्पादकता को बचाए रखता है।

Tolerance level (tolerance limit)
सह्य स्तर (सह्यता सीमा)
पी.पी.एम.' में अंभिव्यक्त, पीड़कनाशी अवशेष की अनुमत सांद्रता।

Topotype
स्थानप्ररूप
प्ररूप स्थान से संग्रह किया गया नमूना।

Tormogen cell
अवटजन कोशिका
अधश्चर्मी कोशिका जो संवेदी अंग के लिए स्थान बनाने हेतु बाह्य क्यूटिकल को आपरिवर्तित करती है।

Transcription
अनुलेखन
वह प्रक्रिया जिसके द्वारा डी.एन.ए.ए.रू. (टैम्पलेट) से आनुवंशिक सूचना के अंतरण से दूत आर.एन.ए. का संश्लेषण होता है।

Transduction
पारक्रमण
किसी जीवाणु जीन का विभोजी के द्वारा एक जीवाणु से दूसरे जीवाणु में स्थानांतरण।

Transfer RNA
अंतरण आर.एन.ए.
कोशिकाओं में विद्यमान ऐसा आर.एन.ए. अणु जो प्रोटीन संश्लेषण के लिए कोशिका द्रव्य से ऐमीनो अम्लों को अभिनिर्धारित अनुक्रम के अनुसार राइबोसोम पर ले जाता है।


logo