logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Nematology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Residue
अवशिष्ट
रासायनिक पदार्थ की वह मात्रा जो फसल कटाई के बाद उस पर बची रहती है।

Residue pesticide
अवशिष्ट पीड़कनाशी
पीड़कनाशी का अवशेष जो प्रयोग के कुछ घंटे बाद पीड़कों को नष्ट करता है अथवा उनकी हानि या विनाश करने की प्रवृत्ति को रोकता है।

Resistance
प्रतिरोध
परजीवी के परिवर्धन का संदमन करने वाली अनुक्रियाएँ।

Resistant host
प्रतिरोधक परपोषी
ऐसा पौधा जिसमें परजीवी के परिवर्धन का संदमन करने की क्षमता होती है।

Respiration
श्वसन
ऊतकों में कार्बोहाइड्रेट, वसा आदि पदार्थों के आॅक्सीकरण से कार्बन डाइऑक्साइड तथा पानी बनने के साथ ऊर्जा उत्पन्न होने की प्रक्रिया।

Restriction enzymes
प्रतिबंधक एन्जाइम
एन्जाइमों का ऐसा वर्ग जो डी.एन.ए. रज्जुक को विशिष्ट स्थल पर विदलित करता है।

Retention
धारण
विषाणु संचरित करने वाले सूत्रकृमि के मुख के क्यूटिकलीय आस्तर पर विषाणु-कणों का अधिशोषण।

Retention site
धारण स्थल
सूत्रकृमि के शरीर के वे भाग जहां विषाणु-कण संलग्न हो जाते हैं (जिफिनिमा की ग्रसिका और क्यूटिकलीय आस्तर, लॉन्जिडोरस और पैरालॉन्जिडोरस में दंतशूकिका और निर्देश आच्छद; ट्राइकोडोरस और पैराट्रॉइकोडोरस की ग्रसिका)।

Retro vesicular ganglion
प्रत्याशयी गुच्छिका
अधर तंत्रिका की अग्रतम और सबसे बड़ी गुच्छिका जो लघु पार्श्वाधर संधायी के ठीक पीछे होतीहै।

Retrorse
पश्चमुखी
क्राइकोनिमेटिडों में अनुप्रस्थ वलयांश जिनके कोर पीछे की ओर मुड़े रहते हैं।


logo