logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Nematology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Polymorphism
बहुरूपता
एक समष्टि में किसी लक्षण के आनुवंशिकीय रूप से भिन्न प्ररूपों का पाया जाना।

Polymyarian
बहुपेशीन्यास
कायिक पेशीन्यास जिसमें प्रत्येक पेशी क्षेत्र अथवा चतुर्थांश में छ या अधिक पेशी कोशिकाएँ होती हैं।

Polypeptide
पॉलिपेप्टाइड
पेप्टाइड आबंधों द्वारा जुड़े हुए तीन या अधिक ऐमीनो अम्ल।

Polyphagous
विविधभक्षी
अनेक प्रकार की खाद्य जातियों का उपयोग करने वाले व। उदाहरण - मेलॉयडोगाइनी वंश के सूत्रकृमि।

Polyphylectic
बहुस्रोतोद्भवी
अवरोहण के दो या अधिक पूर्वज वंशक्रम से व्युत्पन्न सम्मिश्र वर्गक।

Polysaccharide
प़लीसैकेराइड
दस से अधिक मोनोसैकराइडों के संयोजन से उत्पन्न कार्बोहाइड्रेट।

Polytypic
बहुलप्ररूपी
ऐसा वर्गक जिसके एकदम बाद वाली गौण श्रेणी में दो या अधिक वर्गक होते हैं।

Population density
समष्टि घनत्व
प्रति इकाई आयतन में व्यष्टियों की संख्या।

Post embryogenesis
उत्तर भ्रूणोद्भव, भ्रूणोद्भवोत्तर
चार निर्मोक अवस्थाओं द्वारा प्रथम डिंभक अवस्था से लेकर व्यस्क अवस्था तक के परिवर्धन की प्रक्रिया।

Post uterine sac
गर्भाशय-पश्चकोश
आद्यंगी पश्च अंडाशय जो शुक्राणु संचय करता है। कभी-कभी इसे भग पश्च गर्भाशय भी कहते हैं।


logo