logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Nematology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Peripheral nerve net
परिधीय तंत्रिका जाल
एडेनोफोरिया में सूत्रकृमि के शरीर की पूरी लंबाई में फैली अनुदैर्ध्य तंत्रिकाएं, जिनमें अनेक संधायी होते हैं और जो काय शूकों अथवा पिप्पलों को तंत्रिकायित करते हैं। सेसेर्नेन्टिया में इस जाल में क्यूटिकल के नीचे मुक्त तंत्रिका छोर होते हैं।

Peristalsis
क्रमाकुंचन
ऐसी अनैच्छिक पेशीय तरंग गति जिससे आहार नाल की अंतर्वस्तुएं आगे खिसकती हैं।

Permeation
पारगमन
द्रव्यों या गैसों की झिल्ली के आर-पार जाने या विसरण होने की परिघटना।

Peroxidase
परआॅक्सीडेज
हाइड्रोजन परऑक्साइड के अपचयन की सहायता से क्रियाधार का अपचयन करने वाला एन्जाइम।

Pest
पीड़क
ऐसा जीव जो मानव अथवा उसकी सम्पत्ति को हानि पहुंचाता है।

Pest control
पीड़क नियंत्रण
दे. nematode control

Pest management
पीड़क प्रबंधन
दे. nematode management

Phagocyte
भक्षकाणु
ऐसा प्रगुहाणु जो हानिकर जीवों, पदार्थों, ऊतकों आदि का अंतग्रर्हण या अवशोषण करता है।

Phasmid
पश्चक
अधिकांश रूप से पुच्छ के पार्श्व क्षेत्रों में स्थित युगल रंध्र/लेन्स जैसी संवेदी संरचनाएँ।

Phasmidia
फैस्मीडीया
पश्चकयुक्त सूत्रकृमियों का वर्ग


logo