logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Nematology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Punctation
उद्बिंदु
अनुप्रस्थ या अनुदैर्ध्य पंक्तियों में स्थित छोटे क्यूटिकलीय बिंदु।

Punctodera
पंक्टोडेरा
हेटेरोडेरिडी कुल का एक वंश। परिपक्व मादा और पुटी गोल, नाशपाती के आकार की अथवा अण्डाकार; क्यूटिकल जालिकारूपी, अधोक्यूटिकल बिंदीदार; भग झिरी; छिद्र अत्यधिक छोटा, गवाक्ष उपस्थित; भग परिगवाक्षी होता है।

Pure line
शुद्ध वंशक्रम
एक समयुग्मजी स्व-निषेचित पादप की संतति।

Pylorus
जठरनिर्गम
आंत्र और मलाशय के बीच का कपाट।


logo