logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Nematology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Outer integument (cuticle)
बाह्य अध्यावरण क्यूटिकल
सूत्रकृमियों की देह की सबसे ऊपरी आच्छादी सतह।

Overy
अंडाशय
मादा जननांग का दूरस्थ भाग जिसमें अंडे होते हैं।

Oviduct
अंडवाहिनी
अंडाशय से शुक्रग्राहिका को अंडाणु ले जाने वाली वाहिका।

Ovljector
अंडक्षेपक
योनि के पास गर्भाशय का अथ्यधिक मांसल भाग।

Oviparous
अंडप्रजक
दे. exotoky

Ovoviviparous
अंडसजीवप्रजक
गर्भाशय में अंडों का स्फुटन।

Oxidase
ऑक्सीडेज़
हाइड्रोजन हटाकर आॅक्सीजन मिलाकर किसी क्रियाधार का आक्सीकरण उत्प्रेरित करने वाला एन्जाइम।


logo