logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Nematology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Muscle bands
पेशी-पट्ट
पेशी कोशिका के संकुचनशील भाग में मोटे और पतले तंतुओं का पांच पट्टों वाला विशिष्ट विन्यास।

Mutation
उत्परिवर्तन
जीन में आकस्मिक वंशागत परिवर्तन।

Mycelium
कवकजाल
किसी कवक के शरीर की रचना करने वाले कवक तंतुओं का पुंज।

Mycorrhiza
कवकमूल
किसी कवक और पौधे की जड़ों अथवा अन्य संरचनाओं के बीच सहजीवी संबंध।

Myoepithelium
पेशी-उपकला
ग्रसिका अवकाशिका की अरीय भूजाओं के शीर्ष से जुड़े सीमांत रेशे जो ग्रसिका आस्तर का स्रवण करते हैं।

Myoneural process
पेशीतंत्रिका प्रवर्ध
पेशी कोशिका से तंत्रिक संधि तक जाने वाला भुजा-जैसा प्रवर्ध। (केवल सूत्रकृमियों में पाई जाने वाली एक विशेष अवस्था)।

Myriocytous intestine
अनेककोशिकीय आंत्र
ऐसी अवस्था जिसमें आंत्र में केशिकाओं की संख्या 8192 से अधिक होती है और अनुप्रस्थ काट में 100 से अधिक स्तंभाकार कोशिकाएं होती हैं।


logo