logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Nematology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Metarhabdion
पश्चमुखभित्ति
दृढ़ीकृत पट्टिकाओं (वलयों) का चौथा समुच्चय, जो मुखगुहिका के भाग को ढकता है।

Metastome
पश्चमुखगुहिका
मुख गुहिका का वह भाग, जो पश्चमुखभित्ति के भीतर होता है।

Microbivorous
सूक्ष्मजीवभक्षी
सूक्ष्म जीवों का अशन करने वाले जीव।

Microfilaria
माइक्रोफाइलेरिया
लचीले अं.डकवचयुक्त गतिशील भ्रूण जो परपोषी की रुधिर-धारा में वुकेरेरिया बैंक्रोफ्टाइ की मादाओं में निक्षेपित किए जाते हैं।

Microfilarial periodicity
माइक्रोफाइलेरियाई आवर्तिता
वूकेरेरिया बैंक्रोफ्टाइ के माइक्रोफाइलेरियाओं का परिधीय रक्त में भारी संख्या में आ जाना। ये माइक्रोफाइलेरिया इन सूत्रकृमियों की जातियों अथवा जीनप्ररूपों के अनुसार उनके रुधिर में रात अथवा दिन में आते हैं।

Micrometer
माइक्रोमीटर
मिलीमीटर के 1/1000 के बराबर लंबाई मापने का सूक्ष्ममापी यंत्र।

Microphagous
सूक्ष्मभक्षी
दे. microbivorous

Micropyle
अंडद्वार
अंडे की झिल्ली का वह सूक्ष्म द्वारा जिसमें से शुक्राणु प्रवेश करता है।

Microscope
सूक्ष्मदर्शी, माइक्रोस्कोप
ऐसा चाक्षुप यंत्र जो मात्र आँखों से न देखी जा सकने वाली छोटी वस्तुओं का लैंसों के संयोजन से बना आवर्धित प्रतिबिंब दिखाता है। उदाहरण - सरल सूक्ष्मदर्शी, इलेक्ट्रॉन सूक्ष्मदर्शी एवं एक्स किरण सूक्ष्मदर्शी।

Microvillus
सूक्ष्मांकुर
कोशिका झिल्ली के संकीर्ण अंगुलि जैसे वलन जो अपनी सतह बढ़ाने के लिए बाहर निकले रहते हैं।


logo