logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Nematology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Matrix
आधात्री
क्यूटिकल की मध्य परत।

Maturation
परिपक्वन
वह प्रक्रिया जिसके द्वारा दिवगुणित आदि-जनन कोशिकाएँ, अगुणित युग्मकों में परिवर्तित हो जाती हैं।

Meadow nematode
शाद्वल सूत्रकृमि
दे. Lesion nematode

Mechanoreceptor
स्वतः ग्राही
विशिष्टीकृत संवेदी अंग जो स्पर्श, दाब और गुरुत्व जैसे उद्दीपनों के प्रति संवेदनशील होते हैं।

Median bulb
मध्य स्कंद
दे. metacorpus

Meloidodera
मैलॉयडोडेरा
हेटेरोडेरिडी कुल का एक वंश। पुटी नहीं बनती; परिपक्व मादा अंडाकार और छोटी ग्रीवा वाली; फूली मादा में भग के निकट के भाग को छोड़कर कयूटिकली वलयन सुस्पष्ट। भग मध्यवर्ती होती है।

Meloidogyne
मेलॉयडोगाइन
मेलॉय़ोगाइनिडी कुल का एक वंश। पुटी अवस्था नहीं होती; परिपक्व मादा गोल से लेकर नाशपाती आकार की सफेद; स्थानबद्ध; भग और गुदा एक दूसरे के समीप; पेरीनियम पर अंगुली के समान क्यूटिकली पैटर्न; अंडे जिलेटिनी मेट्रिक्स या अंडकोष में दिए जाते हैं।

Meloinema
मेलॉयनीमा
मेलॉयडोगाइनिडी कुल का एक वंश। वयस्क पूर्व मादा कृमिरूपी; क्यूटिकल स्पष्ट रूप से वलयित; परिपक्व मादा मोती के समान सफेद, पश्च अर्धभाग फूला अथवा नाशपाती के आकार का; अग्र अर्ध भाग लंबी ग्रीवा के रूप में; छोटी ठूंठाकार पूंछ उपस्थित होती है।

Merlinius
मरलीनियस
टाइलेंकोरिकिडी कुल का एक वंश । ओष्ठ क्षेत्र अविच्छिन्न अथवा थोड़ा-सा अलग दिखाई देता है; ओष्ठीय धारियां अनुदैर्ध्य खांचों द्वारा अवरोधित; शूकिका गोलाकार घुंडियों संहित सुपरिवर्धित; अंडाशय उभय अंडाशयी; पार्श्व क्षेत्र 6 कटान वाले; कंटिकाओं का दूर का सिरा गोल तथा खांचित होता है।

Mesenchymocoel
मध्योतकी गुहा
मध्योतक के भीतर की देह गुहा।


logo