logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Nematology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Lung worm of swine
शूकर फुप्फुस कृमि
स्ट्राँजिलिड परजीवी सूत्रकृमि मेटास्ट्राँजिलस एग्री के लिए सामान्य नाम। यह शूकर इंफ्लूएंजा विषाणु का भी संवाहक है।

Lung worm of rodent
कृंतकों का फुप्फुस कृमि
परजीवी स्ट्रान्जिल सूत्रकृमि एन्जिओस्ट्रान्जिलस कैण्टोनेन्सिस के लिए सामान्य नाम। सामान्यतः इसका अन्त्य परपोषी चूहा है; परंतु यह मनुष्य में भी संक्रमण कर सकता है और घातक हो सकता है। अनेक अकशेरुकी इस सूत्रकृमि के लिए मध्यस्थ परपोषी होते हैं।

Lysigenoma
लाइसीजीनोमा, लयजार्बुद
सूत्रकृमि लार-स्रावों के फलस्वरूप कोशिका ऊतकों के सम्मिलन द्वारा जड़ के ऊतकों में बनी संरचना।

Lysosome
लयनकाय
प्राणि कोशिकाओं के कोशिकाद्रव्य में बड़ी संख्या में उपस्थित झिल्ली आबद्ध अंगक जिनमें जल अपघटनी एन्जाइम होते हैं।

Lysozyme
लाइसोज़ाइम
ऐसा एन्जाइम जो विशेष प्रकार के जीवाणुओं की कोशिका भित्तियों का जल अपघटन करने में सक्षम होता है।


logo