logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Nematology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Lesion
विक्षति
ऊतकक्षयी कोशिकाओं का एक समूह।

Lesion nematode
विक्षतिकारी सूत्रकृमि
प्रेटिलैंकस वंश की जातियों का सामान्य नाम।
(दे. meadow nematode)

Leucine amino peptidase
ल्यूसीन ऐमीनो पेप्टीडेज़
काय भित्ति में अधश्चर्म द्वारा उत्पन्न एन्जाइम जो निर्मोचन में सहायता करता है।

Lignin
लिग्निन
दारु आदि की कोशिका भित्तियों में विद्यमान एक जटिल कार्बनिक यौगिक, जो उन भित्तियों को मजबूती देता है। यह सैक्रेनिन से लाल रंग का हो जाता है।

Limiting factor
सीमाकारी कारक
पारिस्थितिक तंत्र का वह जैव या अजैव घटक जिसकी बहुत कम पूर्ति संबद्ध जीव की वृद्धि या फसलोत्पादन के लिए आवंश्यक आदानों के उपयोग में बाधा पहुँचाती है।

Linkage
सहलग्नता
एक ही गुणसूत्र में निकटतया अवस्थित जीनों के समूह जिनमें युग्मक निर्माण के दौरान साथ-साथ बने रहने की प्रवृत्ति हो।

Lip
ओष्ठ
मुख द्वारा के चारों ओर अरीय रूप से व्यवस्थित बाह्य अध्यावरण (integument) का आपरिवर्तन।

Lipase
लाइपेज
एक एन्जाइम जो वसा को ग्लिसरॉल और वसीय अग्लों में परिवर्तित कर देता है।

Lipid
लिपिड
कार्बनिक यौगिकों का एक वर्ग जिसमें वसा, तेल, मोम और स्टेरॉल आदि सम्मिलित हैं।

Loa-loa
लोआ-लोआ
पश्चिमी अफ्रीका और विषुवतीय सूडान के वर्षा-वनों के लिए स्थानिक नेत्र रोग जो फाइलेरियाई सूत्रकृमि से होता है।


logo