logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Nematology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Larva
डिभंक, लार्वा
अंडे और वयस्क के बीच की अपरिपक्व अवस्थाएँ।

Lateral field
पार्श्व क्षेत्र
अनुदैर्ध्य क्यूटिकलीय निशानों का एक जोड़ा जो सूत्रकृमि के शरीर के दोनों पार्श्वों पर स्थित होता है।

Lateral ganglion
पार्श्व गुच्छिका
पार्श्व भाग में तंत्रिका वलय के पश्च में स्थित 21-42 तंत्रिका कोशिकाओं की जटिल संहति।

Lateral guiding piece
पार्श्व निदेशक खंड
कंटिका को निदेशित करने वाली क्यूटिकलीकृत संरचनाएँ।

Lateral line
पार्श्व रेखा
(दे. Incisure)

Lateral nerve
पार्श्व तंत्रिका
तंत्रिका वलय से पीछे की ओर जुड़ी पार्श्व गुच्छिकाओँ से निकलने वाली युग्म-तंत्रिकाएँ।

Lectotype
चयन प्ररूप
मूल विवरण के प्रकाशन के बाद सह-प्ररूपों की श्रुंखला में से प्ररूप का स्थान ग्रहण कर लेने वाला कोई सह-प्ररूप।

Leech parasite
जलूका परजीवी
जोकों तथा उभयचरों के परजीवी। उदा., माइन्कस बोथ्रियोफोरस।

Leghaemoglobin
लेगहीमोग्लोबिन
फलीदार पादपों की ग्रंथिकाओं में स्थित एक गुलाबी वर्णक जो नाइट्रोजन स्थिरीकरण में काम आता है।

Leptoderan bursa
लेप्टोडेरन प्रपुटी
पुच्छ-पक्षक प्रपुटी पक्ष जो शरीर के दोनों ओर सीमित मात्रा में होते हैं और पुच्छाग्र को नहीं घेरते या उसके पीछे नही मिलते।


logo