logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Nematology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

In vivo
जीवे
जीव के अंतर्गत किए गए अध्ययन से संबंधित।

Inbred line
अंतःप्रजात क्रम
परपरागित पादपों में अंतःप्रजनन एवं चयन द्वारा उत्पादित एक समयुग्मजी क्रम।

Inbreeding
अंतःप्रजनन
आनुवंशिकतया संबंधित व्यष्टियों का संगमन।

Incisure
कटान
पार्श्व क्षेत्र में पाए जाने वाले अनुदैर्ध्य क्यूटिकलीय खाँच।

Incompatibility
असंगतता, अनिषेच्यता
1. दो भिन्न कीटनाशकों की, उपयोग के प्रयोजन से, मिश्रण बनाने की असमर्थता।
2. दो जीवों के युग्मकों की युग्मन और लैंगिक जनन में असमर्थता।

Indigenous
देशज, देशी
विशेष क्षेत्रीय; किसी प्रदेश में प्राकृतिक रूप से मिलने वाले पादप या प्राणी।

Individual variation
व्यष्टिगत विभिन्ता
किसी समष्टि के व्यष्टियों में पाई जाने वाली विभिन्नता।

Induced biological control
प्रेरित जैविक नियंतरण
जैविक नियंत्रण का एक प्रकार जिसमें धारक कृत्रिम रूप से आरोपित किया जाता है।

Infection
संक्रमण
पोषी में किसी परजीवी की स्थापना।

Infective larva
संक्रामक डिभंक (लार्वा)
परजीवी के जीवन चक्र की वह अवस्था जब वह परपोषी के ऊतक के अंदर जाकर उसे संक्रामित करने में सक्षम होता है।


logo