logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Nematology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Gracilacus
ग्रैसिलेकस
पैराटाइलेंकिडी कुल का एक वंश। मादा कृमिरूपी या भग पूर्व क्षेत्र में फूली हुई; शूकिका 41 से 119 um लंबी; अंडाशय आगे की ओर निर्दिष्ट होता है।

Granek's ratio
ग्रैनेक अनुपात
गुदा से भग गवाक्ष के किनारे तक की दूरी और गवाक्ष के व्यास का अनुपात।

Gravid
अंडपूर्ण
ऐसी मादा जिसमें अंडे होते हैं।

Green house
पौध घर, ग्रीनहाऊस
ऐसा कक्ष, जिसमें तरूण अथवा बेमौसमी पौधे नियंत्रणीय स्थितियों में उगाए जाते हैं।

Ground itch
स्थल खुजली
अकुंश कृमि के कारण खुजली और त्वचा के रक्तस्रावी क्षेत्रों की सूजन।

Growth zone
वृद्धि क्षेत्र
जनन-क्षेत्र के पश्च में स्थित अंडाशय/वृषण का भाग।

Gubernaculum
प्रनिदेशक
नर में खाँचेदार क्यूटिकलीकृत प्लेट जैसी संरचना जो कंटिकाओं को जनन रंध्र की ओर निर्देशित करता है।

Guiding ring
निर्देशक वलय
ऐसी क्यूटिकंलीकृत आस्तीन जैसी संरचना जो डोरिलैमों में शूकिका को घेरे रहती है तथा उसे निर्देशित करती है।

Guiding sheath
निर्देशी आच्छद
दंतशूकिका के चारों ओर का वह क्यूटिकलीय आवरण जो निर्देशक वलय के पिछले सिरे से जुड़ा होता है।

Guinea worm
गिनिकृमि, नहरूवा
ड्रैकुनकुलस मेडिनेनसिस का सामान्य नाम जो एक प्राणिपरजीवी सूत्रकृमि है।


logo