logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Nematology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Genotypic variance
जीनप्ररूपी विचलन
लक्षणप्ररूपी प्रसरण का वह भाग जो व्यष्टियों के जीनप्ररूप के कारण होता है।

Genus
वंश
समान लक्षणों वाले जीवधारियों का विशिष्ट समूह या वर्गक जिसमें एक या अनेक जातियाँ होती हैं।

Geographic isolate
भौगोलिक पृथकांश
भोगोलिक अवरोधों के कारण अलग हुए जीनों की समष्टि।

Germinal zone
जनन-क्षेत्र
अंडाशय का वह स्थान जहाँ कोशिकाओं का तीव्र विभाजन होता है।

Germovitellarium
पीतांडाशय
अंडाणु और पीतक कोशिकाओं दोनों ही को उत्पन्न करने वाला जनद, जौसे-रोटिफरों और टर्बिलेरियाओं में।

Gerontology
जराविज्ञान
प्राणियों पर आयु के प्रभाव का अध्ययन।

Gaint cell
सहाकोशिका
परपोषी में सूत्रकृमि संक्रमण के परिणामस्वरूप बनी बड़ी बहुकेंद्रकी कोशिका।

Giant intestinal worm
आंत्र महाकृमि
एस्केरिस वंश के कशेरुकी परजीवी का सामान्य नाम।

Giant kidney worm
वृक्क महाकृमि
श्वान वृक्क के सूत्रकृमि परजीवी डायोक्टोफाइमा रिनेल का सामान्य नाम।

Glia
तंत्रिबंध
तंत्रिका तंत्र को आच्छादित करने वाली झिल्ली।


logo