logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Nematology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Fat
वसा
वसीय अम्लों के एस्टर।

Fatty acid
वसीय अग्ल
कार्बनिक एलिफैटिक अम्ल जिसमें प्रयाः सीधी श्रुंखलाएँ और समसंख्यक कार्बन अणु होते हें। ये बसाओं और तेलों में पाए जाते हैं।

Fauna
प्राणिता
किसी क्षेत्र विशेष में पाए जाने वाली समस्त प्राणि जातियों के लिए प्रयुक्त नाम।

Fecundity
1. बहुप्रजता 2. जननक्षमता
संतानोत्पत्ति अथवा बार-बार निषेचन की क्षमता। यह शब्द सामान्यतया अंडों की संख्या के संदर्भ में प्रयुक्त होता है।

Feeding mechanism
अशन क्रियाविधि
भोजन ग्रहण करने का ऐसा प्रक्रम जिसमें खोजना, छेद करना, लार निकालना (लालास्रवण) तथा अंतर्गहण शामिल है।

Feeding peg
अशन खूँटी
रॉटाइलेन्कुलस रेनीफॉर्मिस द्वारा अशन के समय परपोषी कोशिकाओं के स्थूल हो जाने से बनने वाली खूँटी जैसी संरचना।

Feeding tube
अशन नलिका
ट्राइकोडोरस और पैराट्राइकोडोरस जातियों के मुख-द्वार और परपोषी कोशिका के बीच अशन के दौरान बनने वाली नलिका।

Female reproductive system
मादा जनन-तंत्र
मादा सूत्रकृमियों में ऐसा तंत्र जिसमें एक या दो अंडाशय और अंडवाहिनी, गर्भाशय, योनि तथा बाहर की ओर खुलने वाली भग होती है।

Fenestra
गवाक्ष
पुटीकारी सूत्रकृमियों के भग शंकु में खिड़की जैसा छिद्र।

Fenestration
गवाक्षीभवन
गुदा या भग के पतले क्यूटिकलीय क्षेत्रों के भंजन के परिणामस्वरूप बने अंडजोत्पत्ति रंध्र।


logo