logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Nematology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Encumberance
आलग्नता
पास्चूरिया बीजाणुओं की सूत्रकृमि क्यूटिकल से संलग्नता।

Endocuticle
अंतः क्यूटिकल
चार स्तर वाले तंत्र के अंतर्गत क्यूटिकल का सबसे निचला स्तर।

Endodermal epithelium
अतःचर्मी उपकला
आंत्र की अवकाशिका को घेरे रहने वाला एकल कोशिकाओं का स्तर।

Endoparasite
अंतः परजीवी
ऐसा परजीवी जो परपोषी के ऊतकों में घूसकर अंदर ही अंदर अशन करता है।

Endoplasmic reticulum
अंतर्द्रव्यी जालिका
कोशिकीय अभिगमन प्रक्रियाओं से संबद्ध कला परिबद्ध कोशिका द्रव्यी वाहिकाओं का तंत्र।

Endotokia matricida
मातृघाती अंतर्जनन
अंडों या डिंभकों का मृत मादा के शरीर में रह जाना।

Endotoky
अंतर्जनन
मादा शरीर के भीतर भ्रूणीय परिवर्धन।

Enterobiasis
एन्टेरोबियसता
एन्टेरोबियस वर्मीकुलेरिस पिनकृमि द्वारा मानव संक्रमण।

Entomogenous nematode
कीटजात सूत्रकृमि
कीटों के भीतर या उनके ऊपर रहने वाला सूत्रकृमि।

Entomopathogenic nematode
कीटरोग जनक सूत्रकृमि
कीटपोषियों पर परजीवी बनकर उन्हें मार देने वाले सूत्रकृमि।


logo