logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Nematology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Ecphydophora
एक्फाइडोफ़ोरा
टाइलेंकिडी कुल का एक वंश। देह पतली, लंबी तथा भग के पीछे सहसा शुंडाकार; शूकिका छोटी जिसके शंकुक कांड से छोटे होते हैं; चार कटानों वाला पार्श्व क्षेत्र; आंत के ऊपर एक लंबी पालि बनाती पृष्ठीय ग्रसिका ग्रंथि; अवस्कर सुस्पष्ट ओष्ठों वाला; कंटिकाए सुई के समान होती हैं।

Ectoparasite
बाह्य परजीवी
परपोषी के बाहर रहकर अशन करने वाला परजीवी।

Edaphic
मृदीय
मिट्टी से संबंधित।

Eelworm
सूत्रकृमि
दे. nematode

Egg
अंड, अंडा
मादा द्वारा उत्पन्न अंडाणु।

Egg mass
अंड संहति
जिलेटिनी आधात्री में अतः स्थापित अंडे।

Ejaculatory duct
स्खलन-वाहिनी
नर जननतंत्र में शुक्रवाहिका का पेशीय भाग।

Ejaculatory gland
स्खलन-ग्रंथि
अवस्कर के समीप शुक्रवाहिका से जुड़ा ग्रंथि-युग्म। जैसे रैब्डिटिडा में।

Electrophoresis
वैद्युत्कणसचलन
1. एक जैवरासायनिक तकनीक जिसमें किसी विद्युत् क्षेत्र के प्रभाव से विशेष जैव अणुओं के आवेशित कण यौगिकों के मिश्रण से उनकी गतिशीलता के आधार पर पृथक किए जाते हैं।
2. विभिन्न प्रकार के प्रोटीनों को उनके अणु भार और आवेश के आधार पर पहचानने की एक विधि।

Elephantiasis
श्लीपद, फीलपाँव
मनुष्यों में वह रोग जिसमें वूचेरेरिया ब्रैन्काफ्टाई नामक परजीवी सूत्रकृमि के कारण पाँवों में अत्याधिक सूजन हो जाती है।


logo