विमानचालन अभिसमय सन् 1919 के `पेरिस विमानचालन सम्मेलन` द्वारा शांतिकाल में विमानचालन के लिए नियम निर्धारित करने का प्रयास किया गया। इस अभिसमय ने, प्रत्येक राष्ट्र के अपने भूभाग के ऊपरी आकाश पर संपूर्ण तथा एक मात्र प्रभुत्व को मान्यता दी। इस के हस्ताक्षरकर्त्ताओं ने संविदाकारी पक्षों के विमानों को, शांतिकाल में एक दूसरे के हवाई क्षेत्रों से निर्दोष गमन की अनुमति प्रदान की। परन्तु संविदाकारी देशों को यह प्राधिकार मिला कि यदि वे चाहें तो सैनिक कारणों एवं अपनी सुरक्षा के हित में, किसी अन्य देश के विमानों को, अपने भूभाग के ऊपरी आकाश में विमानचालन की सुविधा न दें।
Aerial survey
हवाई सर्वेक्षण वायुयानों द्वारा किसी विशेष उद्देश्य से भूभाग का पर्यावलोकन।
Aerial surveillance
हवाई निगरानी आकाश में विमानों द्वारा अथवा अंतरिक्ष से उपग्रहों द्वारा दूसरे देशों की गतिविधियों पर नज़र रखना।
Afro-Asian Bloc
अफ्रेशियाई गुट अफ्रीकी-एशियाई राज्यों का एक शिथिल तथा अनौपचारिक समूह जो अपने समान उद्देश्यों तथा नीतियों के कारण संयुक्त राष्ट्र में एक गुट के रूप में कार्य करते प्रतीत होते हैं और जिनका बहुमत महासभा में है। बहुधा ये उपनिवेशवाद, प्रजातिवाद, पार्थक्यवाद के विरोधी हैं। ये चार उपगुटों में विभक्त हैं:- (1) केसाब्लांका गुट: गिनी, घाना, माली, मोरक्को और संयुक्त अरब गणतंत्र। (2) मोनरोवीय गुट : जिसमें पूर्व ब्रिटिश उपनिवेश व संरक्षित राज्य हैं। (3) ब्रजाविला गुट : जिसमें पूर्व फ्रांसिसी उपनिवेश तथा संरक्षित राज्य हैं। ये दो गुट पूर्वी-पश्चिमी मामलों से दूर रहते थे, परन्तु संयुक्त राज्य अमेरिका के उग्र दबाव पड़ने पर जैसे, कांगो को मान्यता देने के प्रश्न पर और संयुक्त राष्ट्र में चीनी प्रतिनिधित्व के प्रश्न पर, बहुत से देशों ने संयुक्त राज्य का साथ दिया। (4) एशियाई राज्य।
Afro-Asian Conference (= Bandung Conference)
अफ्रोशियाई सम्मेलन, बांडुंग सम्मेलन सन 1955 में इंडोनेशिया के बांडुंग नगर में एशियाई-अफ्रीकी देशों का एक सम्मेलन हुआ जिसका उद्देश्य इन देशों द्वारा विश्व राजनीति में एशियाई-अफ्रीकी राज्यों की सुदृढ़ता प्रदर्शित करना था। इस सम्मेलन में साम्यवादी चीन की उपस्थिति उल्लेखनीय थी।
Agency for International Development
अंतर्राष्ट्रीय विकास अभिकरण इस अभिकरण की स्थापना संयुक्त राज्य अमेरिका की काग्रेस ने 1961 में विदेशी सहायता अधिनियम के अंतर्गत की थी। इसका मुख्य उद्देश्य विकासशील देशों के विकास - कार्यक्रमों में जैसे-शैक्षणिक औद्योगिक कृषि तथा स्वास्थ्य के क्षेत्रों में, तकनीकी एवं आर्थिक सहायता प्रदान करना है।
Agent provocateur
प्रोत्तेजक यह मूल रूप से फ्रांसीसी पद है। यह ऐसे व्यक्ति के लिए प्रयुक्त किया जाता है जिसे राजनीतिक अथवा सामाजिक संघर्षों की स्थिति में एक पक्ष द्वारा अपने विरोधियों के बीच मित्र के छद्म वेश में परन्तु वास्तव में उनको भड़काने या उकसाने तथा उनमें उत्तेजना अथवा अव्यवस्था फैलाने के लिए भेजा जाता है।
Aggrandizement
विवर्धन (नीति) राज्य की विस्तारवादी नीति का वह रूप जिसके अंतर्गत बलप्रयोग अथवा बलप्रयोग की धमकी तथा युद्ध के द्वारा अपनी सीमा का विस्तार करने अथवा पड़ौसी राज्यों को हड़पने का प्रयत्न किया जाता है। आरंभ में, रोम साम्राज्य की विस्तारवादी नीति के लिए और बाद में फ्रांस के लुई चतुर्दश की क्षेत्रीय विस्तार की नीति के लिए यह शब्द प्रयुक्त हुआ। जर्मन राष्ट्रवादी आंदोलन के सूत्रधारों ने इसी विवर्धन नीति का अनुसरण किया।
Aggression
आक्रमण, अग्र आक्रमण किसी राष्ट्र की दूसरे राष्ट्र के विरुद्ध वैध अथवा प्रयोजनों से सशस्त्र कार्रवाई करने की स्थिति या दशा जिससे उसकी प्रादेशिक अखंडता अथवा राजनैतिक संप्रमुता का हनन होता है।