logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Western Music Definitional Dictionary (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Opera
संगीतिका, आपेरा
संगीतप्रधान नाट्य।

Operetta
लघु संगीतिका, आपरेटा
संगीतप्रधान एकांकी।

Opus number
रचना संख्या
संगीत रचयिता की रचना की क्रम संख्या।

Oratorio
संकीर्तन
ऐसा संगीत जिसमें धार्मिक गाथाओं को बृन्दगान के रूप में गाया जाता है।

Orchestra
वाद्यवृन्द, आर्केस्ट्रा
समवेत संगीत के प्रस्तुतीकरण के लिए विभिन्न वाद्यों का समूह (पाश्चात्य संगीत में सहस्वरता पर आधारित)।

Orchestration
वाद्यवृंदन
वाद्यवृन्द द्वारा बनाई जाने वाली रचना को नियमानुसार सुयोजित करने की कला।

Organ
आगन
हारमोनियम के आकार का एक बड़ा सुषिर वाद्य जिसमें धौंकनी से उत्पन्न वायु धातु-नलिकाओं में से निकल कर स्वर उत्पन्न करती है।

Organum
सरल सहचलन
षड्ज मध्यम अथवा षड्ज पंचम भाव से एक साथ गाने की मध्यकालीन पद्धति।

Ornament
अलंकार
गायक अथवा वादक द्वारा स्वरों की विशेष सज्जा तथा प्रयोग।

Ossia
विकल्पक
सुगमता के उद्देश्य से मौलिक प्रबंध में रचनाकार द्वारा किया गया परिवर्तन।


logo