logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Western Music Definitional Dictionary (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Sixth
षष्ठ
स्वर संदर्भ या सहस्वरता में प्रयुक्त होने वाले किसी स्वर का व उससे ऊँची ध्वनि वाले छठे स्वर का पारस्परिक ध्वन्यंतराल।

Slide
स्लाइड
(1) घसीट।
(2) धातु के सुषिर वाद्यों का भाग विशेष जो नलिका की लम्बाई को घटा-बढ़ा कर विभिन्न स्वरों को निकालने के लिए प्रयुक्त होता है।

Slide trombone
स्लाइड ट्रोम्बान
चाबी रहित सुषिर वाद्य विशेष।

Slur
समास चिह्र
एक गज में बजाए जाने या एक सांस में गाए जाने वाले स्वर समूह के परास का द्योतक चिह्र जो इस प्रकार है :--

Soh (sol)
प, पंचम
सप्तक का पाँचवाँ स्वर।

Solfeggio
सरगम अभ्यास
(1) सरगम के स्वरों का अभ्यास।
(2) किसी धुन को सरगम के माध्यम से व्यक्त करना।

Solmization
सरगम गान
सरगम में गाने की क्रिया।

Solo
एकल
(1) किसी एक गायक या वादक के लिए निर्धारित रचना या उसका कोई अंश।
(2) एक ही गायक या वादक द्वारा प्रस्तुति।

Solo recital
देo solo (2)

Sonata
सोनाटा
वादन के निमित्त बनाई गई रचना विशेष।


logo