उपज और मूर्च्छना विधान आदि क्रियाओं के बाद मूल वस्तु पर वापिस आ जाना।
Recital
प्रस्तुतीकरण, अदायगी
संगीत आदि प्रस्तुत करने की क्रिया।
Recitative
पाठात्मक
सस्वर पाठवाला संगीत।
Recorder
रिकार्डर
लकड़ों की बनी हुई बिना चाबीवाली मुरली जो आड़ी न रखकर सीधी बजाई जाती है।
Reed
पत्ती, रीड, कंपिका
सुषिर वाद्यों में प्रयुक्त धातु या बांस से बनी पतली पट्टी जिसके कम्पन से ध्वनि निकलती है।
Register
स्वर-परास
विशिष्ट प्रभाव के लिए तारताओं का वांछित परास।
Related keys
संबद्ध ग्राम
किसी मौलिक शुद्ध मेल के आधार स्वर में तीन आधे स्वर कम करने से उत्पन्न लघुमेल अथवा लघुमेल के आधार स्वर को तीन अर्ध स्वर बढ़ाने पर उत्पन्न शुद्ध मेल जो एक ही आधार स्वर चिह्र के अन्तर्गत दर्शाए जाते हैं।
Relative pitch
सापेक्ष तारता
आधार-स्वर के संदर्भ में स्वरों की तारता।
Resolution
समाधान
कुसंघाती स्वरों के कारण उत्पन्न अधीर अवस्था से मुक्ति पाने के लिए नए संघात का अनिवार्य (तथा सहज) प्रयोग।