चमड़े की मशक में छिद्रयुक्त पोली नलिकाओं को लगाकर बनाया गया सुषिर वाद्य जो मुंह से फूंकने पर मशक में हवा के भर जाने और नलिकाओं से वायु के बाहर निकलने से बजता है।
Ballad
गाथा
(1) प्राचीन लोक कथाओं आदि पर आधारित लोकप्रचलित, छोटे आकार का (प्रायः रूमानी) गीतात्मक आख्यान।
(2) गाथा संगीत से प्रेरित वाद्य रचना।
Ballad opera
गाथा संगीति का
प्राचीन कथायुक्त संगीतप्रधान नाट्य।
Ballet
नृत्यरूपक, बले
नृत्याभिनयप्रधान नाटक।
Band
बैंड
सुषिर व अवनद्ध वाद्य वादकों का वृन्द।
Banjo
बैंजो
अंगुलियों या जब्बे के प्रहार द्वारा बजाया जाने वाला, पाँच या अधिक तंत्रियों का सारिकायुक्त वाद्य विशेष।
Bar
लयखण्ड
किसी स्वर लिपि में दो, तीन या चार मात्राओं के खण्ड या इकाइयाँ।
Bar line
लयखण्ड, पाई
स्वरलिपि में लयखण्ड प्रदर्शित करने वाली खड़ी रेखा।
Baritone
(1) पुंमध्यक (परास) : पुरुष कंठ से उत्पन्न मंद्रमध्यस्थानीय स्वर तथा उसका क्षेत्र विशेष।
(2) बैरीटोन : मंद्रमध्यस्थानीय स्वरों में बजने वाला (वाद्य आदि) यथा बैरोटोन सेक्सोफोन।
Bass
(1) पुंमंद्रक : पुरुष कंठ से उत्पन्न अति मंद्रस्थानीय ध्वनि तथा उसका क्षेत्र विशेष।
(2) बास : गंभीर व अति मंद्र स्वरों में बजने वाला (वाद्य विशेष) यथा, बास क्लेरिओनेट, डबल बास आदि।