देo major scale, minor scale, harmonic scale, melodic scale.
Scordature
अपस्वरण
विशिष्ट प्रभाव उत्पन्न करने के लिए वाद्यों को बेसुरा या प्रचलित ढंग से अलग मिलाना।
Score
प्रबंध पाठ, प्रबंध लेख
किसी लिखित रचना में अनेक अलग-अलग पाठांशों का समग्र संग्रह।
Scoring
प्रबंध लेखन
(1) प्रबंध पाठ लेखन-कला।
(2) विभिन्न पाठांशों को एक ही जगह लिखना।
Secondo
द्वितीय
दूसरा, जैसे दूसरा प्रबंधांश, दूसरा गायक, दूसरा वायलिन या पियानो-वादक, इत्यादि।
Segno
पुनरावर्तक चिह्र
पुनरावृत्ति का संकेतक चिह्र। रचना के जिस अंश की पुनरावृत्ति अपेक्षित हो उसके आरम्भ में आने पर इस चिह्र को dal segno और अन्त में आने पर al segno कहते हैं।
Segue
तत्पर (निर्देश)
आगामी अंश को तुरत गाने या बजाने के लिए तैयार रहने का निर्देश।
Semibreve
एकमात्रिक
आधुनिक समय में पाश्चात्य संगीत का सर्वाधिक लम्बा स्वर जो एक मात्रा के बराबर होता है। इसे रेखा स्वरलिपि में इस तरह लिखा जाता है :--