पाश्चात्य ग्रामीण संगीत में सहगान के रूप में प्रयुक्त प्रादेशिक बोली में रचित व लौकिक जीवन से सम्बद्ध गीतरचना का वह प्रकार जो कुछ शताब्दियों पहले बिना वाद्य-संगीत के गाया जाता था।
Maestoso
भव्य
गरिमामय (संगीत)।
Maestosamente
भव्यतया (निर्देश)
गरिमामय प्रदर्शन का निर्देशक।
Major chord
गुरु संघात
षड्ज, शुद्ध गांधार, पंचम और तार षड्ज स्वरों के अनुपात वाला स्वर संघात।
Major scale
गुरुमेल
स-रे-ग-म-प-ध-नी-सां स्वरों की वह क्रमबद्ध श्रृंखला जिसमें तीसरे और चौथे अर्थात् ग और म तथा सातवें और आठवें अर्थात् नी और सां के बीच अर्ध स्वरांतराल होते हैं।
(टि. हिन्दुस्तानी संगीत में यह वर्तमान बिलावल या शुद्ध ठाठ है)।
Mandolin
मैंडोलिन
एक पाश्चात्य ततवाद्य विशेष।
Manual board
कर-पटल
आर्गेन वाद्य का वह कुंजी पटल जो हाथ से नियन्त्रित किया जाता है।
Maracas
मराकस
नारियल या बैकोलाइट के बने, हत्थेवाले दो गोले जिनके भीतर मनके आदि डालकर आवाज पैदा की जाती है।
Marcato
निर्दिष्ट, मारकाटो
उल्लिखित स्वरसमूह को विशेष रूप से बलपूर्वक बजाने का निर्देश।
March
प्रयाण संगीत, मार्च
सैनिक या सामूहिक परेड के साथ प्रयुक्त होने वाला संगीत।