विभिन्न आकार व स्वरों की घंटिकाओं का समूह जिन्हें हाथों से हिलाकर बजाने पर विभिन्न स्वरावलियाँ उत्पन्न होती हैं।
Harmonica
हारमोनिका
मुख से बजाया जाने वाला सुषिर वाद्य विशेष जिसे माउथ आर्गेन भी कहा जाता है।
Harmonics
गुणित स्वर
ततवाद्य की तन्त्री पर आघात या घर्णण द्वारा नाद से उत्पन्न उपनाद।
टि. : सूक्ष्म ध्वनिग्राही कानों वाले विदग्ध सुसंगीतज्ञों को मुख्य नाद के साथ ही साथ हल्की ध्वनि के रूप में उपनाद भी सुनाई पढ़ते है। उच्च आंशिक स्वर (upper partial) को harmonic शब्द का पर्याय मानना सर्वथा युक्तिसंगत नहीं है। उदाहरणार्थ, स्वरित्र द्विभुज (tuning fork) तथा घंटी से इस प्रकार के उच्च अंश स्वर उत्पन्न होते हैं जो गुणित स्वर श्रेणी के अनुरूप (संवादी) नहीं होते। इस प्रकार ऐसे स्वरों को inharmonic upper partials कहा जाता है। अतः सभी harmonic स्वर उच्च अंश स्वर होते हैं लेकिन सभी उच्च स्वर उच्च अंश स्वर होते हैं लेकिन सभी उच्च स्वर अंश harmonics नहीं होते।
Harmonic scale
देo minor scale
Harmonic series
गुणित स्वर श्रेणी
किसी आधार स्वर के सभी गुणित स्वरों का क्रम।
Harmonium
हारमोनियम
पेटी की आकृति वाला सुषिर वाद्य विशेष जिसे एक हाथ से धौंकनी को धौंकते हुए दूसरे हाथ की अंगुलियों से चाबियों को दबाकर बजाया जाता है।
Harmony
सहस्वरता
त्रिविम संगीत में ऐसी ध्वनियों का एक साथ प्रयुक्त होना जिनका अनुपात व संवाद, सांगीतिक दृष्टि से कर्णमधुर व सार्थक हो। इसके स्वरांकन में बाएं से दाएं के साथ-साथ ऊपर से नीचे लिखे हुए समस्त अंशों में पारस्परिक ध्वनि संवाद स्थापित होना आवश्यक है।
Harp
हार्प
एक पाश्चात्य ततवाद्य जिसमें तीनों सप्तकों के विभिन्न स्वरों के लिए अलग अलग तंत्रियाँ होती हैं।
Harplute
हार्पल्यूट
गिटार परिवार का एक ततवाद्य। 19बीं शताब्दी के प्रथम चरण में प्रचलित।