logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Western Music Definitional Dictionary (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Tonality
आधार स्वरता
किसी धुन के स्वरों और स्वर-संघातों का मूल स्वर से संबंध होने की स्थिति।

Tone
1. स्वरक 2. स्वरांतराल 3. ध्वनिगुणता
(1) संगीतमय ध्वनि।
(2) दो स्वरों के बीच का अन्तर जैसे स से रे के बीच का अन्तराल।
(3) अनुनाद : देo harmonics, overtones, summational tone.

Tonguing
तुत्कार
सुषिर वाद्यों को जिह्वा के योग से इस तरह बजाना कि स्वरों में अबद्धता आ जाए।

Tonic
प्रथम स्वर
किसी गुरु अथवा गुरु मेल का वह स्वर (स) जिसे आधार मानकर अन्य स्वरों की स्थापना की गई हो।

Touche
देo finger board

Tranquillo
सहज (निर्देश)
रचना के किसी भाग को सहज-शांत भाव से प्रस्तुत करने का निर्देश।

Transition
संक्रमण
अल्पकालिक मूर्च्छना के प्रयोग से मेल परिवर्तन की क्रिया।

Transposition
स्वर स्थानान्तरण
किसी स्वर-गुच्छ को, आधार स्वर बदल कर, दोबारा लिखना, गाना, बजाना।

Tremolo
अतिद्रुत चालन
एक स्वर को बहुत ही जल्दी-जल्दी दोहराना जिस से कम्प का आभास हो।

Triad
त्रिस्वर
एक, तीन, पाँच क्रम से तीन स्वरों का समूह।


logo