logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Western Music Definitional Dictionary (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Turn
खटका, बलि
किसी स्वर का उससे ऊँचे और निचले स्वर के साथ प्रयुक्त कन जो इस प्रकार होता है :-

Tutti
सार्व (निर्देश)
किसी संगीत रचना में एकल वादन इत्यादि को समवेत वादन का निर्देश।

Una corda
इकतारा
एक ही तार वाला वाद्ययंत्र।

Unessential note
अनावश्यक स्वर
वह स्वर जो आधारिक सुस्वरता का अंग न हो।

Unison
एकस्वरता
एक ही तारता के दो स्वरों का एक साथ प्रयोग।

Up beat
अप्रघात
किसी ताल-खंड की बलाघातहीन मात्रा।

Up bow
वामचालन (चिह्र)
गज से बजाए जाने वाले वाद्य की तंत्री पर बांए हाथ की तरफ गज चलाने का संकेत।

Valse (=waltz)
वाल्ज़
19वीं शताब्दी की एक प्रसिद्ध नृत्य एवं वाद्य संगीत रचना जिसके एक खंड में तीन मात्राएं होती थीं।

Variation (s)
विस्तरण
लय, स्वर विन्यास, सहस्वरता या आधार-स्वर में परिवर्तन अथवा अलंकरण करते हुए मूल धुन का दोहराव।

Verse
एकलांग
वृन्दगान का वह भाग जो सहगान के लिए न होकर एकल गान के लिए हो।


logo